राजस्थान में मिला दुर्लभ खनिज का खजाना, देश हो जाएगा मालामाल, चीन को निर्यात में देगा मात !

Rare Mineral Treasure: इस वक्त की बड़ी खबर राजस्थान से आ रही है, जहां राजस्थान के उदयपुर, जालौर, बाड़मेर, पाली के आसपास के इलाकों में कुछ ऐसे दुर्लभ खनिज खजाना मिला है, जो भारत के लिए काफी काम कर साबित हो सकता है। बता दे इस दुर्लभ खनिज रेयर अर्थ एलिमेंट्स की खोज इन जिलों में किए गए शुरुआती सर्वे के दौरान की गई है। इस सर्वे के दौरान कार्बोनाइट और माइक्रो ग्रेनाइट चट्टानों में बस्तनासाइट, ब्रिटेलाइट, सिंची साइट और जेनोटाइम रेयर अर्थ एलिमेंट्स का भंडार है। ऐसे में इन इलाकों में मिले रेयर अर्थ एलिमेंट्स को लेकर रिसर्च जारी है।

Rare Mineral Treasure in Rajasthan

भारत देगा चीन को निर्यात के मामले में मात!

गौरतलब है कि रेयर अर्थ एलिमेंट्स के मामले में मौजूदा समय में चीन सबसे ऊपर चल रहा है। वैश्विक स्तर पर चीन की मोनोपोली अभी सबसे ऊपर है। जानकारी के मुताबिक करीब 95% रेयर अर्थ मैटेरियल की आपूर्ति के निर्यात का काम चीन ही करता है, लेकिन मौजूदा समय में भारत को राजस्थान से जो खजाना मिला है उसके बाद देश और प्रदेश दोनों की तस्वीर बदलने के आसार नजर आ रहे हैं और इसी के साथ यह भी माना जा रहा है कि रेयर अर्थ एलिमेंट्स के निर्यात के मामले में भारत चीन को मात दे सकता है। वहीं खनिज विभाग की ओर से ताजा जानकारी के मुताबिक रेयर अर्थ मेटीरियल एयरोस्पेस बैटरी लेजर मैग्नेट, एक्स-रे ट्यूब, न्यूक्लियर बैटरी, हाई टेंप्रेचर बैटरी, फ्लोरोसेंट लैंप और सिरेमिक के साथ ही कैंसर की दवा बनाने में यह काम आ सकता है।

Rare Mineral Treasure in Rajasthan

मालूम हो कि राजस्थान के जालौर के सिवाना में माइक्रो ग्रेनाइट की चट्टाने भी मिली है। इन चट्टानों में दुर्लभतम जेनोटाइम रेयर अर्थ का खजाना पाया गया है। इसके अलावा बाड़मेर के कमठाई में 5 मिलियन टर्न रेयर अर्थ के भंडार की उम्मीद भी जताई जा रही है। साथ ही पाली के पास ढाणी में ग्रेनाइट ब्लॉक और उदयपुर के पास निवाणियां गांव में कार्बोनाइट की चट्टानों में भी रेयर अर्थ एलिमेंट्स मिलने की संभावना है। इन सभी जगहों पर सर्वे किया जा रहा है और मिले सैंपल की जांच जारी है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।