बिहार में जल्द मिलेगी एक और वंदे भारत एक्सप्रेस! पटना-रांची के बाद अब इस नए रूट का प्रस्ताव

Vande Bharat Express In Bihar: बिहार वासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। दरअसल बिहार को जल्द ही एक और वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात मिल सकती है। मालूम हो कि सोनपुर के रेल प्रबंधक सभागार में सोमवार को सारण के सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रुडी की अध्यक्षता में मंडल की बैठक हुई। इस दौरान विश्व पर्यावरण दिवस के दिन हुई इस बैठक की शुरुआत प्रकृति के संरक्षण और संवर्धन के संदेश के साथ हुई। साथ ही पौधारोपण का कार्यक्रम भी हुआ। वही इस कार्यक्रम में कई भावी योजनाओं और मंडल में रेलवे की प्रगति से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार विमर्श भी किया गया, जिसके तहत वंदे भारत एक्सप्रेस से जुड़ा एक प्रस्ताव भारतीय रेलवे को भी भेजा गया है।

रेलवे को भेजा गया वंदे भारत ट्रेन के परिचालन का प्रस्ताव

जानकारी के मुताबिक सोनपुर के सारण से सांसद राजीव प्रताप रूडी ने इस प्रस्ताव को लेकर जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि बैठक में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन का प्रस्ताव भी पारित किया गया है, जिसे सोनपुर रेल मंडल की ओर से रेलवे बोर्ड को भेज दिया गया है, इस दौरान उन्होंने बताया कि सोनपुर रेल मंडल के स्टेशनों को अमृत भारत योजना के तहत उन्नयन किया जाएगा। इसके साथ ही मंडल क्षेत्र में पढ़ने वाले कई नए आरओबी और एलएचएस के निर्माण को भी मंजूरी दे दी गई है।

उन्होंने आगे कहा कि- सोनपुर स्टेशन द्वारा और छपरा स्टेशन पर कई जोड़ी ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित करने के लिए बैठक में विशेष तौर पर चर्चा भी की गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सक्षम नेतृत्व में रेल बजट को आम बजट में शामिल करना एक बड़ा कदम है, जिसके कारण रेलवे की ओर से काम में तेजी से प्रगति हो रही है और समय पर रेल परियोजनाएं पूर्ण भी की जा रही है। प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में एक के बाद एक तमाम ऐसी योजनाओं की शुरुआत की जा रही है, जिससे रेल यात्रियों का सफर और भी ज्यादा सुविधाजनक हो रहा है।

इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि सांसदों और महाप्रबंधक सहित विभागाध्यक्षों के बीच सोनपुर मंडल में विभिन्न रैली विकास कार्यों को लेकर बारीकी से विचार-विमर्श किया गया है। साथ ही मंडल की ओर से साफ-सफाई एवं यात्रियों की सुविधा को और भी सुविधाजनक बनाने इससे संबंधित कार्यों को लेकर की समीक्षा की गई है।

whatsapp channel

google news

 
Share on