Good News: ICICI बैंक ने नया क्रेडिट कार्ड किया लॉन्‍च, अब फ्री में म‍िलेगा 2 लाख का इंश्योरेंस, जानें फायदे

आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने अपना रुपे कार्ड (RuPay Credit Card Launch) लांच कर दिया है। इसे बैंक की ओर से नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के साथ मिलकर लांच किया गया है। बैंक ने कार्ड का नाम आईसीआईसीआई बैंक फ्लोरल रुपे कार्ड (ICICI Bank Coral RuPay Credit Card) रखा है। मालूम हो कि आईसीआईसीआई बैंक की तरफ से पेश किए गए इस कार्ड से ग्राहक को कई तरह की और सुविधाएं भी मिलती है, जिससे आप अपना रेस्टोरेंट बिल, यूटिलिटी बिल भरने के साथ-साथ शॉपिंग भी कर सकते हैं।

क्या है रुपे कार्ड के फायदे (What Is RuPay Credit Card)

  • रुपे कार्ड से किए गए हर ट्रांजैक्शन पर आपको खास रिवॉर्ड पॉइंट मिलेंगे।
  • इसके साथ ही ग्राहकों को कंप्लीमेंट्री डोमेस्टिक एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर लॉज की सुविधा भी मिलती है।
  • रुपे कार्ड पर फ्यूल सरचार्ज नहीं लगता है।
  • रुपे कार्ड के जरिए मूवी टिकट बुक करने पर भी खास डिस्काउंट मिलता है।
  • आईसीआईसीआई रुपे क्रेडिट कार्ड (ICICI Bank Coral RuPay Credit Card) पर पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस का फायदा भी मिलता है।
  • इसके साथ ही रुपे कार्ड पर आपको 2 लाख रुपए का एक्सक्लूसिव एक्सीडेंटल इंश्योरेंस भी मिलता है।

ICICI Bank Coral RuPay Credit Card

क्या है एनपीसीआई (What Is NPCI)

आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड प्रमुख सुदिप्ता रॉय ने ही इस रुपे कार्ड को लॉन्च किया है। उन्होंने लॉन्च के दौरान बताया कि- हमने ग्राहकों की सुविधा को हमेशा प्रमुखता दी है। एनपीसीआई एक स्वदेशी कार्ड पेमेंट नेटवर्क है। कोरल रुपे क्रेडिट कार्ड (Coral RuPay Credit Card) पर मिलने वाली सुविधाओं की बात की जाए, तो इसमें फ्यूल के अलावा आपको प्रत्येक ₹100 के खर्च पर दो खास रिपोर्ट पॉइंट भी मिलते हैं।

रुपे कार्ड के साथ मिलते है कई फायदे (RuPay Credit Card Benefits)

इसके अलावा आपको यूटिलिटी और इंश्योरेंस कैटेगरी में खर्च करने पर भी प्रत्येक ₹100 पर एक खास रिकॉर्ड मिलता है साथ ही कार्ड से सालाना ₹200000 तक की ट्रांजैक्शन करने पर आपको 200 बोनस रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं इसके अलावा एक लाख के खर्च पर आपको 1000 बोनस रीवार्ड प्वाइंट दिए जाते हैं सालाना अधिकतम 10000 रीवार्ड प्वाइंट्स रुपे कार्ड होल्डर को मिलते हैं इसके अलावा कंप्लीमेंट्री बेनिफिट के तौर पर डेमोंस्ट्रेट एयरपोर्ट और सिलेक्टिव रेलवे स्टेशन में लांच की सुविधा भी रुपे कार्ड होल्डर को दी जाती है।

Share on