Tina Dabi: IAS टीना डाबी बनीं मां, दिया बेटे को जन्म, जैसलमेर की अम्मा का रंग लाया आशीर्वाद

Tina Dabi Became Mother: सोशल मीडिया पर किसी स्टार की तरफ फेमस जैसलमेर की जिला कलेक्ट्रेट और 2015 बैच की टॉपर आईएएस टीना डाबी मां बन गई है। टीना डाबी ने जयपुर के अस्पताल में बेटे को जन्म दिया है। हाल ही में टीना डाबी और उनके पति प्रदीप गावंडे ने बेबी शावर सेलिब्रेशन की तस्वीरों को साझा करते हुए यह खुशखबरी फैंस को दी थी कि दोनों जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। टीना डाबी की इस खुशखबरी के साथ ही सोशल मीडिया पर एक बुजुर्ग महिला द्वारा उन्हें पुत्र प्राप्ति का आशीर्वाद देने का वीडियो भी वायरल हो रहा है।

टीना डाबी और प्रदीप गावंडे बनें माता-पिता

आईएएस टीना डाबी और प्रदीप गावंडे माता-पिता बन गए हैं। उनके घर में आई नन्हे बच्चे की किलकारी से पूरा परिवार खुशी से झूम रहा है। वही इस दंपति के घर आई इस खुशी में उनके इस बैचमेट सहित सभी शुभचिंतक बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं। बता दे कि टीना डाबी को हाल ही में पाक विस्थापितों की जमीन आवंटन करने पर बुजुर्ग महिला से पुत्र प्राप्ति का आशीर्वाद मिला था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

टीना डाबी की छोटी बहन भी है आईएएस ऑफिसर(Tina Dabi Became Mother)

बता दे की टीना डाबी ने साल 2015 में यूपीएससी की परीक्षा में टॉप किया था। टीना डाबी के सिर्फ पति ही आईएएस ऑफिसर नहीं है, बल्कि उनकी छोटी बहन रिया डाबी भी IAS अधिकारी है। आईएएस टीना डाबी और प्रदीप गावंडे ने पिछले साल 22 अप्रैल 2022 को मराठी रीति रिवाज से शादी की थी। जैसलमेर के अमर सागर गांव में 16 मई को पाक विस्थापितों के आशियानों पर यूआईटी द्वारा पीला पंजा चलाने के बाद मूलसागर में 24 मई को 40 बीघा जमीन आवंटन की थी, जिस के बाद एक बुजुर्ग महिला ने कलेक्टर टीना डाबी को बेटे होने का आशीर्वाद दिया था।

ये भी पढ़ें-‘कितना जलील करोगी…’ Swara Bhaskar ने भगवा रंग के कपड़े पहन कराया प्रेगनेंसी फोटोशूट; देखें तस्वीरें

इस आशीर्वाद को सुनकर टीना डाबी के चेहरे पर मुस्कान आ गई थी, जो उनके वीडियो में भी साफ झलक रही थी। हालांकि वह हैरान थी कि आखिर उन्हें कैसे पता चला कि वह प्रेग्नेंट है। इस दौरान उन्होंने उनकी बात सुनने के बाद कहा- मां बेटी होगी तो भी चलेगी…। वहीं टीना डाबी ने सभी महिलाओं को इस दौरान समझाते हुए बताया कि- लड़का और लड़की में कोई अंतर नहीं है, वह दोनों एक ही है। टीना डाबी और महिला के बीच बातचीत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।

बधाई हो, IAS टीना डाबी और IAS प्रदीप गावंडे…

Kavita Tiwari