किसानों के लिए खुशखबरी, इस दिन मिलेगी पीएम सम्मान निधि 11वीं किस्त की राशि, किसानों को पीएम मोदी का बड़ा संदेश

अगर आप भी प्रधानमंत्री किसान योजना (PM Samman Nidhi Yajna) का लाभ उठा रहे हैं तो आपके लिए यह खबर काम की है। जल्द ही पीएम मोदी पीएम किसान योजना की 11वीं इंस्टॉलमेंट (PM Samman Nidhi 11th Installment) लाभार्थियों के बैंक खाते में भेजने वाले हैं। केंद्र सरकार (Central Government) के द्वारा चलाई जा रही यह योजना गवर्नमेंट (Central Government PM Kisan Nidhi Yajna) की सबसे महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने ट्वीट कर किसानों के लिए बड़ा संदेश दिया है।

PM Samman Nidhi 11th Installment

प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा है कि देश को हमारे किसान भाई-बहनों पर गर्व है। ये जितना समृद्ध होंगे, नया भारत उतना ही सशक्त होगा । मुझे पहचानता है कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना और कृषि से संबंधित अन्य योजनाओं का लाभ देश के करोड़ों किसानों को नई ऊर्जा प्रदान कर रहा है।

PM Samman Nidhi 11th Installment

बता दें कि लाभार्थियों के बैंक खाते में जल्द ही पीएम किसान की अगली किस्त आने वाली है। बता दें कि इस योजना के तहत किसानों को पहली इंस्टॉलमेंट 1 अप्रैल से 31 जुलाई के मध्य में दी जाती है। दूसरा इंस्टॉलमेंट 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच दिया जाता है। जबकि अंतिम और तीसरा किस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच लाभार्थियों के बैंक खाते में सरकार देती है। इस मुताबिक इस महीने के अंत तक किसानों के बैंक अकाउंट में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 11वीं इंस्टॉलमेंट आ सकती है।

PM Samman Nidhi 11th Installment

पीएम किसान सम्मान निधि योजना से संबंधित आपको कोई परेशानी हो रही हो तो उसे जल्द निपटा लें। पीएम किसान की हेल्पलाइन नंबर- 011-23381092, 155261 या 1800115526 पर संपर्क कर सकते हैं। या फिर [email protected] जीमेल पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। अगर आपने अभी तक अप्लीकेशन नहीं किया है तो ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर पंजीयन करवा लें।