फिर सस्ता हुए सिलेंडर! 157 रुपये की हुई कटौती, देखे अपने शहर के एलपीजी गैस के दाम?

LPG gas Cylinder Price : एक बार फिर एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में भारी कटौती हुई है। हालांकि बता दे कि ये कटौती कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में की गई है। बता दे सरकारी तेल कंपनियों ने 1 सितंबर को कामर्शियल इस्तेमाल में लिए जाने वाले सिलेंडरों की नई कीमतों को अपडेट किया है, जिसके मुताबिक 19 किलो वाले सिलेंडर के नए दाम 157 रुपए की कटौती के साथ दर्ज किए गए हैं। इस बदलाव के बाद आज देश की राजधानी दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर की नई कीमत 1522 रुपए हो गई है। वहीं इससे पहले बढ़ोतरी के बाद कमर्शियल सिलेंडर के दाम 1780 पर पहुंच गए थे।

जानकारी के मुताबिक बीते मंगलवार को रसोई गैस सिलेंडर के दाम में ₹200 की कटौती की गई थी। इस दौरान सरकार ने अपने नए फैसले के बाद एलपीजी सिलेंडर 14.02 किलो वाले की कीमतों में भारी बदलाव किया था, जिसके तहत देश की राजधानी दिल्ली में 14.2 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर गैस की नई कीमत₹903 रुपए हो गई थी।

किस शहर में कितना हुआ कमर्शियल सिलेंडर का दाम(LPG gas Cylinder Price)?

बात देश भर में कमर्शियल सिलेंडर के दामों की करें तो बता दें कि दिल्ली में 157 रुपए की कटौती के साथ अब कमर्शियल सिलेंडर के नए दाम 1522.50 रुपए पर पहुंच गए हैं, जबकि कोलकाता में आज कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1636 है, जो कि पहले 1802 रुपए थी। इसके अलावा मुंबई में मिलने वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1640.50 रुपए से घटकर 1482 रुपए हो गई है। वहीं चेन्नई में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1852 रुपए से घटकर 1695 रुपए पर पहुंच गई है।

क्या है घरेलू सिलेंडर की कीमतों के दाम?

बात घरेलू गैस सिलेंडर के लेटेस्ट अपडेट की करें तो बता दे कि दिल्ली में डॉमेस्टिक एलपीजी 903 रुपए की है, जबकि कोलकाता में इसकी कीमत 929 रुपए है। इसके अलावा मुंबई में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत ₹900, चेन्नई में 918.50 रुपए दर्ज की गई है। सरकार ने 29 अगस्त की शाम को घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में ₹200 की कटौती का ऐलान किया था, जिसके बाद 30 अगस्त को लागू की गई कटौती के बाद उज्ज्वला योजना के तहत आने वाले 10 करोड़ से ज्यादा लोगों को 400 रुपए का फायदा मिलेगा, क्योंकि पहले से ही उन्हें ₹200 की सब्सिडी दी जा रही थी।

whatsapp channel

google news

 

कैसे चेक करें एलपीजी सिलेंडर के दाम

अगर आप एलपीजी सिलेंडर से जुड़ी कोई भी लेटेस्ट अपडेट देखना चाहते हैं, तो आप इस आधिकारिक वेबसाइट iocl.com/prices of petroleum products पर जाकर देख सकते हैं। यहां आपको एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत के साथ ही फ्यूल, ऑटो गैस और केरोसिन की कीमतों के बारे में भी पता चल जाएगा।

ये भी पढ़ें- Gold-Silver Price: फिर सस्ता हुआ सोना-चांदी, फटाफट देखें 14 से लेकर 24 कैरेट तक के सोने के दाम

Share on