BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी, खुद अध्यक्ष ने ट्वीट कर दी जानकारी

bpsc teacher exam update : बिहार में 1,70,461 शिक्षकों की बहाली के लिए 24 से 26 अगस्त तक बीपीएससी परीक्षा आयोजित की गई है। यह परीक्षा दो पालियां में आयोजित की जाएगी। वही बीपीएससी की शिक्षक भर्ती परीक्षा के बीच सुप्रीम कोर्ट का शिक्षक बहाली को लेकर एक बड़ा फैसला आया है। हालांकि बता दे कि यह फैसला राजस्थान के शिक्षकों की योग्यता को लेकर दिया गया है, लेकिन बिहार के शिक्षक परीक्षार्थियों में सुप्रीम कोर्ट की ओर से आए इस फैसले के बाद से खलबली मच गई है। वहीं उनकी इस परेशानी का हाल बीपीएससी चेयरपर्सन ने ट्वीट कर दिया है, जिसके बाद परीक्षार्थियों ने राहत की सांस ली है।

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने बीते दिनों राजस्थान के एक मामले पर फैसला सुनाते हुए b.ed की डिग्री रखने वाले अभ्यार्थियों को कक्षा 1 से 5 के लिए शिक्षक पद पर नियुक्ति के लिए अयोग्य बताया है। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में यह भी कहा कि सिर्फ डीएलएड डिग्री धारकों को ही कक्षा 1 से 5 के लिए शिक्षक बनाया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद बिहार के शिक्षक भर्ती बहाली परीक्षा में बैठने वाले लाखों परीक्षार्थियों में बेचैनी बढ़ गई थी। इस बीच बीपीएससी के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने रविवार को सोशल मीडिया पर ट्वीट कर परीक्षार्थियों की चिंता को खत्म कर दिया है।

बीपीएससी आयोग अध्यक्ष ने ट्वीट कर दी जानकारी (bpsc teacher exam update)

इस दौरान आयोग ने ट्वीट कर परीक्षार्थियों को राहत दी है। अतुल प्रसाद ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि- बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा पर किसी भी तरह की रोक नहीं लगाई जाएगी और ना ही रोक लगाने की कोई योजना है। बीपीएससी आयोग अध्यक्ष अतुल प्रसाद के इस ट्वीट से शिक्षक भर्ती परीक्षा में बैठने वाले लाखों परीक्षार्थियों ने राहत की सास ली है।

यहां डाउनलोड करें बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा एडमिट कार्ड

बता दे बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा एडमिट कार्ड में त्रुटि सुधार के लिए 20 अगस्त तक का समय दिया गया है। बीपीएससी में शिक्षक बहाली परीक्षा के एडमिट कार्ड 11 अगस्त को जारी कर दिए थे। वही त्रुटि के लिए 9 दिन का समय दिया गया है। अगर आपको आपके एडमिट कार्ड में कोई गलती नजर आती है, तो आप उसकी शिकायत आयोग से इस दौरान कर सकते हैं। साथ ही परीक्षार्थी आयोग की वेबसाइट के डैशबोर्ड पर दिए गए लिंक को खोल कर अपने एडमिट कार्ड की गलत फोटो में सुधार की मांग कर सकते हैं। बता दे 20 अगस्त के बाद आपके पास एडमिट कार्ड में सुधार करवाने का मौका नहीं होगा।

ये भी पढ़ें- BPSC शिक्षक बहाली परीक्षा में बैठने वाले परीक्षार्थी देख लें नये नियम, इस बार आखों और चेहरे का भी होगा मिलान; जाने डिटेल

Kavita Tiwari