Bihar Teacher Salary: शिक्षकों के लिए आ गया नया सैलरी प्लान, जाने कितनी मिलेगी सैलरी

Bihar Teacher Salary: बिहार लोक सेवा आयोग नियुक्त होने वाले 1.78 लाख शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल सरकार की ओर से इन सभी का प्रारंभिक मूल वेतन तय कर लिया गया है। कक्षा 1 से 5 तक नियुक्त किए गए शिक्षकों को 25,000 रुपए, कक्षा 6 से 8 तक नियुक्त किए गए शिक्षकों को 28,000 रुपए, कक्षा 9 से 10 तक नियुक्त किए गए शिक्षकों को 31,000 रुपए और कक्षा 11 से 12 तक नियुक्त किए गए शिक्षकों को 32,000 रुपए मासिक भुगतान दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- Bihar Teacher: अब बिहार ने शिक्षक बनने के लिए पास करने होंगे BPSC परीक्षा, मिलेगें 3 चांस; जाने डीटेल

बता दें कि शिक्षकों को इस मूल वेतन पर महंगाई भत्ता, शहरी आवास भत्ता और चिकित्सा भत्ता के अतिरिक्त राज्य कर्मियों को देय अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी। बता दे मुख्य सचिव आमिर सुबहानी की अध्यक्षता वाली प्रशासन पद वर्गीय समिति की मुहर के बाद यह सैलरी भुगतान तय किया गया है।

1.78 लाख शिक्षकों पर 10,623 करोड़ होगा खर्च

गौरतलब है कि प्रशासन वर्ग समिति के विकास आयुक्त विवेक कुमार सिंह, वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ सहित विभाग के कई बड़े अधिकारियों द्वारा इस बैठक में मौजूद रहें। सभी ने एकजुट इस नए वेतन भुगतान के फैसले पर मोहर लगाई गई। इस दौरान समिति द्वारा नियुक्त होने वाले शिक्षकों पर मूल वेतन तय किए जाने के बाद वित्त विभाग में इसका आकलन भी किया, जिसके तहत बिहार लोक सेवा आयोग से नियुक्त होने वाले 1,78,026 शिक्षकों के वेतन पर कुल 10,623 करोड़ 45 लाख रुपए सालाना खर्च होंगे।

नियोजित शिक्षकों से 20% ज्यादा होगी सैलरी

वहीं इस दौरान समिति के एक अधिकारी द्वारा साझा जानकारी में यह भी बताया गया कि नए शिक्षकों के लिए तय मूल वेतन नियोजित शिक्षकों से 20% ज्यादा होगा। वर्तमान राज्य कर्मियों को महंगाई भत्ता 42% दिया जाता है, जो नए शिक्षकों को मूल वेतन के साथ मिलेगा। इसके अलावा प्रतिमाह 1000 रुपए चिकित्सा भुगतान भी साथ में जुड़ेगा, जबकि शहरी आवास भत्ता अलग-अलग लेवल पर भुगतान किए जायेगा। बता दे यह भुगतान शहरों के हिसाब से निर्धारित होगा। इस दौरान आयोग की ओर से यह भी बताया गया कि कक्षा 1 से 5 तक 85477, कक्षा 6 से 8 तक 1445, कक्षा 9 से 10 तक 33186 और कक्षा 11 से 12 तक 57618 पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी ।

ये भी पढ़ें- Bihar teacher niyamawali 2023: कैसा है बिहार टीचर की नई नियमावली, अनुकंपा, समान वेतन के अलावे और क्या-क्या मिलेगा लाभ; जाने

वित्त विभाग के आकलन के मुताबिक प्रारंभिक स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक 87,222 पदों पर नियुक्त होने वाले शिक्षकों के वेतन भुगतान पर कुल 4,669 करोड़ 23 लाख 7120 रुपए सालाना सैलरी भुगतान का खर्च आएगा। वही बात अन्य लेवल की करें तो बता दे कि माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 90,804 पदों पर नियुक्त होने वाले शिक्षकों के वेतन भुगतान में 5994 करोड़ 22 लाख 24,800 रुपए सालाना सैलरी भुगतान खर्च आएगा।

Kavita Tiwari