बिहार सरकारी की छात्रों को सौगात, साल के आखिर तक बन जाएंगे 8 इंजीनियरिंग व 4 पॉलिटेक्निक कॉलेज

बिहार (Bihar) में इस वर्ष के अंत तक 8 जिलों में इंजीनियरिंग कॉलेज (8 New Engineering College In Bihar) जबकि 4 जिलों में पॉलिटेक्निक कॉलेज (4 New Polytechnic College In Bihar) बनकर तैयार हो जाएगा। इन कॉलेजों के इमारत निर्माण का काम पूरा करने के लिए इस वर्ष के आखिर महीने तक भवन निर्माण विभाग ने लक्ष्य निर्धारित किया है। पिछले दिनों भवन निर्माण विभाग द्वारा समीक्षा में पॉलिटेक्निक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग कॉलेज के भावनाओं को लेकर अधिकारियों के बीच विचार-विमर्श हुआ। अफसरों को यह साफ तौर पर निर्देश दिया गया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) का कहना है कि तय समय में इंजीनियरिंग कॉलेज के इमारतों का निर्माण पूर्ण हो।

Bihar New Polytechnic And Engineering College

छात्रों को मिलेगी नए इंजीनियरिंग-पॉलिटेक्निक कॉलेज की सौगात

जानकारी के लिए बता दें कि बिहार के 31 जिलों में नीतीश सरकार के सात निश्चय योजना के तहत इंजीनियरिंग कॉलेज का निर्माण होना है। योजना के लागू होने के बाद अब तक 23 कॉलेज के भवन बनाए जा चुके हैं। जबकि सात निश्चय योजना के तहत 11 पॉलिटेक्निक कॉलेज का निर्माण भी हो चुका है। समीक्षा बैठक में जिले के अफसरों द्वारा यहां आश्वासन दिलाया गया कि कार्य जारी है, हर वर्ष के आखिर तक के समय में पॉलिटेक्निक और इंजीनियर कॉलेज के भवन का निर्माण पूरा हो जाएगा।

Bihar New Polytechnic And Engineering College

बिहार में कहां-कहां बन रहे हैं नए कॉलेज?

बताते चलें कि जिन जिलों में अभी इंजीनियरिंग कॉलेज का निर्माण जारी है, उनमें कटिहार, शिवहर, शेखपुरा, बक्सर, खगड़िया, आरा, समस्तीपुर और सिवान शामिल है। जबकि पश्चिम चंपारण, जहानाबाद, अरवल और आरा में पॉलिटेक्निक कॉलेज के भवनों का काम चल रहा है।

Bihar New Polytechnic And Engineering College

वहीं वैशाली, मुंगेर, बख्तियारपुर, सासाराम, सीतामढ़ी, गोपालगंज, लखीसराय, अररिया, जहानाबाद, मधेपुरा, कैमूर, किशनगंज, पश्चिम चंपारण, अरवल, सहरसा, सुपौल, नवादा, पूर्णिया, जमुई, बांका, मधुबनी, औरंगाबाद और बेगूसराय जिले में इंजीनियरिंग कॉलेज बन चुका है।

Kavita Tiwari