Airless Tyre Use And Benefits: अगर आप भी कार-बाइक या साइकिल… किसी भी तरह के वहान से सवारी करते हैं, और आपको भी अक्सर टायर के पंचर होने की चिंता सताती है, तो अब इस चिंता से मुक्त हो जाइए। अब ना ही आपका टायर पंचर होगा और ना ही उसकी हवा निकलेगी, क्योंकि ओहायो बेस्ड कंपनी SMART एक ऐसा शेप मेमोरी अलॉय रेडियल टेक्नोलॉजी से लेस स्मार्ट टायर ला रही है, जो नासा की रोवर टायर तकनीक से प्रेरित होगा। खास बात यह है कि यह एयरलेस टायर ना ही पंचर होगा और ना ही इसकी हवा निकलेगी।
बता दे यह पहली कंपनी नहीं है जिसने एयरलेस टायर कांसेप्ट को पेश किया हो, इससे पहले ब्रिजस्टोन और मिशिलिन जैसे ब्रांड्स पहले ही इस तरह के कॉन्सेप्ट को दुनिया के सामने ला चुके हैं, लेकिन SMART के ये एयरलेस टायर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।
अंतरिक्ष की तकनीक से प्रेरित होंगे ये Airless Tyre
जानकारी के मुताबिक यह एयरलेस टायर अंतरिक्ष में इस्तेमाल होने वाली तकनीक से प्रेरित बताये जा रहे हैं। स्मार्ट कंपनी ने इन एयरलेस टायर को तैयार किया है। कंपनी का दावा है कि जिस तकनीक का इस्तेमाल नासा चांद पर भेजे गए मून रोवर और मार्स पर भेजे गए रोवर में करता है, ठीक वैसे ही टेक्नोलॉजी से प्रेरित होकर इन टायरों को डेवलप किया गया है। फिलहाल ये एयरलेस टायर केवल साइकिल के लिए ही बनाये गए है, वहीं भविष्य में कार और बाइक के लिए भी ये टायर तैयार किये जायेंगे।
बता दे कि कुछ साल पहले नासा के साथ मिलकर इस टेक्नोलॉजी पर काम करना शुरू किया गया था। इस दौरान यह टायर अपनी रॉयल स्प्रिंग और अतिरिक्त संरचना के कारण कभी भी खराब नहीं होंगे। अपोलो अंतरिक्ष यात्रियों द्वारा उपयोग किए जाने वाले लूनर टेरेन वाहनों के कॉन्सेप्ट की ही तरह मेटल से बना होता है। खास बात ये है कि ये टायर आपके सफर को पहले से ज्यादा आरामदायक बना देंगे और साथ ही आपकों टायर की हवा लीक होने और उसके पंचर होने से भी मुक्ति मिल जायेगी।
कैसे काम करता है एयरलेस टायर
बता दे एयरलेस टायर रबर से नहीं बल्कि मेटल से बना होगा, जिसमें एक स्लिंकी जैसा स्प्रिंग दिया गया है, जो टायर के चारों तरफ लगा होगा। बता दे कि इसका ये स्प्रिंग निकल-टाइटेनियम धातु से बना है, जिसे नीटिनॉल (NiTinol) भी कहा जाता है। यह टाइटेनियम की तरह मजबूत और रबर की तरह लचीला होता है।
कहां से खरीद सकते हैं SMART Airless टायर?
अगर आप SMART के इन एयरलेस टार को खरीदना चाहते हैं, तो बता दे कि कंपनी इन मेटल टायर को एक कैंपेन के तहत क्राउडफंडिंग साइट पर बेच रही है। जानकारी के मुताबिक कंपनी ने अपने फाइनेंशियल टार्गेट को पूरा करने और जल्द से जल्द इसे आमतौर पर बाजार में उपलब्ध कराने के लिए तेजी से काम करना शुरु कर दिया है। ऐसे में जल्द ही SMART के ये एयरलेस टायर ऑटो सेक्टर में जबरदस्त बदलाव लायेंगे।
ये भी पढ़ें- ट्यूबलेस टायर लगाने जा रहे है कार-बाइक में, तो रुक जाइए, पहले जान ले इसके फायदे-नुकसान
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024