Good Bye की रिलीज पर फिल्म के इस एक्टर ने दुनिया को कहा- Good Bye

Arun Bali Pass Away: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर एक बार फिर दुखों का पहाड़ टूट गया है। दरअसल टेलीविजन इंडस्ट्री से लेकर फिल्म इंडस्ट्री तक अपने अभिनय की अमिट छाप छोड़ने वाले मशहूर एक्टर अरुण वाली का निधन (Arun Bali Death) हो गया है। 79 साल की उम्र में अरुण वाली ने अंतिम सांस लेते हुए मुंबई के एक अस्पताल में दुनिया को अलविदा कह दिया। बता दे अरुण वाली काफी लंबे समय से बीमार बताया जा रहे थे, बीमारी के चलते ही उनकी तबीयत ज्यादा खराब हुई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया।

जानकारी के मुताबिक अरुण बाली Myasthenia Gravis नामक दुर्लभ बीमारी से जूझ रहे थे। Myasthenia Gravis एक ऑटोइम्यून बीमारी है, जो नर्व्स और मसल्स के बीच कम्युनिकेशन फेलियर के कारण होती है।

नहीं रहे मशहूर एक्टर अरुण बाली

अरुण बाली ने अपने अभिनय की छाप कई फिल्मों और कई सीरियल्स में दिखाई थी। अरुण वाली को इंडस्ट्री का मंझा कलाकार कहा जाता था। उनका अभिनय, उनके अंदाज, उनके डायलॉग… हर किसी को इमोशनल कर देते थे और उनके निधन के साथ ही एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक बार फिर मातम पसर गया है। इंडस्ट्री के कई स्लेब्स उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए अपने-अपने अंदाज में दुख जाहिर कर रहे हैं। अरुण बाली एक हसमुख इंसान और एक बेहतरीन कलाकार थे, जिनके ठीक होने की उम्मीद कई लोगों को थी लेकिन उन्होंने बीमारी से जंग लड़ते हुए दुनिया को अलविदा कह दिया।

whatsapp channel

google news

 

नूपुर अलंकार ने साझा की थी बिमारी की खबर

इस साल की शुरुआत में टीवी एक्ट्रेस नूपुर अलंकार ने एक इंटरव्यू में अरुण वाली की बीमारी को लेकर जानकारी साझा की थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि वह सही ढंग से बोल नहीं पा रहे हैं। अपने साथी कलाकार की बिगड़ती तबीयत पर नूपुर ने उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराने की सलाह भी दी थी। साथ ही इसके बाद अरुण बाली की बेटी ने भी उनकी बीमारी पर बात करते हुए बताया था कि उन्हें ऑटोइम्यून डिजीज है।

कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके हैं अरुण बाली

अरुण वाली ने 90 के दशक में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने राजू बन गया जेंटलमैन, फूल और अंगारे, खलनायक, हे राम, आ गले लग जा, सत्या, ओम जय जगदीश, केदारनाथ, मुन्ना भाई, 3इडियट, बर्फी, एअरलिफ्ट, बागी 2 और पानीपत जैसी कई फिल्मों में काम किया था। इसके अलावा अरुण वाली कई टीवी शो उसमें भी नजर आ चुके हैं। उनके बेहतरीन टीवी शो के लिस्ट में दिल दरिया, फिर वही तलाश, कुमकुम, देख भाई देख, महाभारत, कथा, शक्तिमान, दुश्मन, देवों के देव महादेव और स्वाभिमान जैसे कई शोध शामिल है।

इसे किस्मत या मौत का खेल ही कहेंगे कि आज ही अरुण बली की फिल्म ‘गुडबाय’ रिलीज हुई है और आज ही उन्होंने दुनिया को ‘गुडबाय’ कह दिया है।

Share on