सस्ता हो रहा सोना, लेकिन चांदी पकड़ रही उछाल, देखें आपके शहर में आज क्या है गोल्ड-सिल्वर के रेट

Gold-Silver Price: भारतीय सर्फरा बाजार में सोने चांदी की कीमत में लगातार बदलाव दर्ज किया जा रहा है। इस दौरान जहां सोना सस्ता हो रहा है, तो वहीं चांदी की कीमत आसमान छू रही है। सोने की कीमत आज 58,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के आंकड़े के पार है। तो वहीं चांदी के दाम 72,000 प्रति किलो पर है। राष्ट्रीय स्तर पर बात करें तो बता दे की 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट गोल्ड के 10 ग्राम सोने की कीमत 58,605 रुपए है, जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 72,510 रुपए है। ऐसे में आइए हम आपको इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन की तरफ से आज सोने के दाम में कितनी गिरावट दर्ज की गई और चांदी कितना ऊपर चढ़ा… इस बारे में डिटेल में बताते हैं।

क्या है आज सोना-चांदी की कीमत (Gold-Silver Price Today)?

इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक बात करें तो बता दे कि आज 995 प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 58,371 रुपए है, जबकि 916 यानी 22 कैरेट प्योरिटी वाले सोने की कीमत 53,682 रुपए है। इसके अलावा 750 प्योरिटी वाले 18 कैरेट गोल्ड की कीमत 43,953 रुपए दर्ज की गई है। वहीं 585 प्रायोरिटी वाले गोल्ड यानी 14 कैरेट गोल्ड की कीमत 34,283 रुपए दर्ज की गई है। इसके अलावा 999 प्योरिटी वाली 1 किलो चांदी की कीमत 72,510 रुपए है।

एक मिसकॉल से जान सकते हैं सोने-चांदी के दाम

अगर आप केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियां के अलावा और शनिवार रविवार के अलावा बाकी दिनों में सोने की कीमत के बारे में जानना चाहते हैं तो आप 22 कैरेट से लेकर 18 कैरट तक की गोल्ड ज्वेलरी के खुर्दरा दाम के बारे में 8955664433 पर मिस कॉल कर पूरी जानकारी ले सकते हैं। इस नंबर पर मिस कॉल करने के बाद कुछ ही देर में आपका फोन पर एक एसएमएस आ जाएगा, जिसमें आपको पूरी रेट लिस्ट दिखाई गई है इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए आप इन आधिकारिक वेबसाइट www.ibja.co या ibjarates.com पर भी विजिट कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- चांद पर भी खरीद सकते हैं जमीन, जाने क्या है तरीका और कितने की मिलेगी चांद पर जमीन?

वहीं इस दौरान यह भी बता दे की इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की ओर से जारी की गई कीमत आपके ज्वेलर्स से अलग हो सकती है, क्योंकि सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी ही यहां पर आपको दी जाती है। यह सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के होते हैं। इसके बाद इन पर अलग से जीएसटी टैक्स और मेकिंग चार्ज भी लगाए जाते हैं।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।