Gold Silver Price: फिर सस्ता हुआ सोना, चांदी भी हुई लुढकी, जानें आज सोने-चांदी का ताजा भाव

Gold Silver Price Today: बीते कुछ दिनों में सोने के दामों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। इस कड़ी में उत्तर प्रदेश के वाराणसी में सोना खरीदने वालों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल वाराणसी में गुरुवार को सराफा बाजार खुलने के साथ ही सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। वहीं बुधवार को भी सोना 150 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर सस्ता हुआ था। बता दे सिर्फ सोना ही नहीं बल्कि चांदी के दाम में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। चांदी भी ₹500 प्रति किलोग्राम सस्ती होकर 78,500 पर पहुंच गई है।

सोने और चांदी की कीमत में हर दिन गिरावट और उछाल दर्ज किया जाता है। ऐसे में इस दौरान जहां सोने चांदी के भाव में गिरावट दर्ज की जा रही है, तो वहीं उस पर लगने वाले टैक्स उत्पाद शुल्क आदि हर शहर में अलग-अलग होते हैं, जिसके चलते सभी राज्यों में सोने-चांदी की कीमत भी अलग-अलग होती है।

क्या है आज सोने का दाम (Gold Silver Price Today)?

बात वाराणसी में सोने के दाम की करें तो बता दें कि 7 सितंबर को सर्फरा बाजार में 22 कैरेट सोने की कीमत ₹55150 रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई। वहीं इससे पहले 6 सितंबर को सोने का भाव 55300 रुपए प्रति 10 ग्राम था, जबकि 5 सितंबर को यह कीमत ₹55450 रुपए दर्ज की गई थी। वहीं 4 सितंबर को वाराणसी में सोने के भाव 55350 रुपए प्रति 10 ग्राम था। ऐसे में आप देख सकते हैं कि पिछले एक हफ्ते में सोने-चांदी की कीमत लगातार गिर रही है।

ये भी पढ़ें- गोल्ड एफडी के जरिये आज ही सुरक्षित करे अपना सोना, सिक्योरटी के साथ मिलेंगा बपंर ब्याज

वही बात 24 कैरेट सोने की करें तो बता दे कि प्रति 10 ग्राम शुद्धता वाले सोने की कीमत में आज 165 रुपए की गिरावट दर्ज की गई है। आज 24 कैरेट सोने की कीमत 59630 रुपए प्रति 10 ग्राम है। यही कीमत 6 सितंबर को 59725 रुपए थी। बीते दो दिनों में वाराणसी में 24 कैरेट गोल्ड की कीमत लगातार गिरावट आ रही है।

₹500 सस्ती हुई चांदी

सोने के बाद बात चांदी के दामों की करें तो बता दे कि 7 सितंबर को चांदी की कीमत में ₹500 की गिरावट दर्ज की गई है, जिसके बाद आज चांदी की कीमत 78,500 रुपए प्रति किलो हो गई है। वही 24 घंटे पहले यह कीमत 79000 थी, जबकि 5 सितंबर को यह कीमत 80000 के आंकड़े को छू चुकी थी और इससे पहले ये आंकड़ा 80000 के पार था। ऐसे में अगर आप सोना और चांदी खरीदने की प्लानिंग कर रहे है, तो यह सबसे बेहतरीन समय है।

Kavita Tiwari