Sunday, September 24, 2023

सरकार सस्ते में गोल्ड खरीदने का दे रही मौका, आखरी 4 दिन बचे हैं शेष, जाने क्या है 10 ग्राम सोने का भाव?

Sovereign Gold Bond News: अगर आप सोना खरीदना चाहते हैं या गोल्ड में निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं है। दरअसल सरकार आपको सस्ते में सोने के खरीद करने और गोल्ड में निवेश करने का मौका दे रही है, जिसके तहत सरकार आपके लिए सस्ते में सोने की बिक्री करेगी। इसमें आपको मार्केट में कम रेट पर गोल्ड मिल जाएंगा। रिजर्व बैंक की ओर से इसकी जानकारी साझा की गई है। ऐसे में आइए हम आपको दिखाते हैं कि आप कब से कब तक इस सस्ते सोने को खरीद सकते हैं। साथ ही आपको सस्ते गोल्ड रेट्स के बारे में भी डिटेल में बताते हैं।

किस रेट में मिल रहा है सोना(Sovereign Gold Bond News)

भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से गोल्ड बॉन्ड को लेकर साझा जानकारी में कहां गया है कि सरकारी स्वर्ण बांड की अगली किस्त 5,923 रुपए प्रति 10 ग्राम के निर्गम मूल्य पर तय की गई है।

11 सितंबर से ले सकते हैं गोल्ड लोन

आरबीआई की ओर से गोल्ड लोन बंद को खरीदने की तारीख को लेकर जानकारी साझा करते हुए बताया कि इसकी बिक्री 11 सितंबर से शुरू होगी। यह चालू वित्तीय वर्ष के लिए एसजीबी की दूसरी किस्त होगी। साथ ही आरबीआई ने अपने इस बयान में यह भी कहा है कि एसजीबी का मूल्य₹99 शुद्धता वाले सोने के बंद भाव के साधारण औसत के आधार पर 5923 प्रति 10 ग्राम रखा जाएगा।

whatsapp

ऑनलाइन ऑर्डर पर मिलेगा डिस्काउंट

सरकार की ओर से आरबीआई से विमर्श करने के बाद ऑनलाइन आवेदन करने और डिजिटल माध्यम से आवेदन करने पर निवेशकों को अंकित मूल्य से ₹50 प्रति 10 ग्राम की छूट का फायदा भी मिलेगा। आरबीआई के बयान के मुताबिक ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करने वाले निवेशकों के लिए गोल्ड बॉन्ड का निर्माण मूल्य 5873 रुपए प्रति 1 ग्राम होगा।

कब और कहां से खरीदें गोल्ड(Sovereign Gold Bond News)

अगर आप गोल्ड बॉन्ड खरीदना चाहते हैं, तो बता दें कि गोल्ड बॉन्ड की बिक्री बैंक को स्टॉक होल्डिंग कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड माननीय शेयर बाजार एसजीबी (SGB), निर्दिष्ट डाकघर और ऑफिशियल साइड के जरिए खरीदे जा सकते बैं। ये दोनों जगह गोल्ड बॉन्ड खरीदनें और पैसे इंनवेस्ट करने के लिये बेस्ट और सुरक्षित ऑप्शन है।

google news

ये भी पढे- आ रही है कम किराये वाले वंदे साधारण ट्रेन, जाने कब-कहां और किन शहरों के बीच होगी शुरु?

Kavita Tiwari
Kavita Tiwari
मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,869FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles