Gold Silver Price: सस्ता हुआ सोना और मंहगी हुई चांदी, देखें क्या है आज का भाव

Gold Silver Price: देश के ज्यादातर हिस्सों में इन दिनों शादी का सीजन चल रहा है। ऐसे में सोने चांदी की कीमत (Gold Silver Price) में उतार चढ़ाव लगातार जारी है। वहीं भारतीय सर्फर बाजार (Indian surfer market) की ओर से बीते सप्ताह में सोने के दामों में गिरावट (Gold Rate Down) की जानकारी साझा की गई। इस कड़ी में 7 जून को भी सोना (Gold Rate Today) सस्ता हुआ, लेकिन इस दौरान चांदी (Silver Rate Today) के दाम आसमान छूते नजर आए।

Gold Silver Price
Image Credit- Social Media

सस्ता हुआ सोना मंहगी चांदी

रिपोर्ट के मुताबिक जहां आज सोना ₹100 सस्ता हुआ है, तो वहीं चांदी में ₹650 का उछाल आया है। आज 10 ग्राम सोने की कीमत में 0.19% की गिरावट दर्ज की गई है, जिसके साथ ही सोने का भाव ₹52,160 हो गया है। वहीं दूसरी ओर 1 किलो चांदी में 1.03% की गिरावट की गई है, जिसके साथ 1 किलो चांदी का रेट आज ₹63,880 पर पहुंच गया है।

Gold Silver Price
Image Credit- Social Media

बात राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की करें तो बता दें आज राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट गोल्ड के 10 ग्राम की कीमत ₹51,980 है। वहीं 1 किलो चांदी की कीमत₹63,650 हो गई है। इसके अलावा बात 22 कैरेट गोल्ड की करें तो बता दे 10 ग्राम सोने की कीमत 47,648 रुपए है।

Gold Silver Price
Image Credit- Social Media

अन्य शहरों में क्या है सोने के दाम

मुंबई में 22 कैरेट सोने की कीमत ₹47,722 और 24 कैरेट सोने की कीमत ₹52,060 है। इसके अलावा चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत ₹47,859 और 24 कैरेट सोने की कीमत ₹52,210 है। कोलकाता में 22 कैरेट सोने की कीमत ₹47,667 और 24 कैरेट सोने की कीमत ₹52,000 है।

whatsapp channel

google news

 
Share on