Tuesday, October 3, 2023

बिहार में खोलने जा रहे हैं अपना उद्योग तो जान लें रेजिस्ट्रेशन का नया तरीका

बिहार डेस्क : अगर आप बिहार में अपना उद्योग शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए जरूरी है कि आप रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया को अच्छे से समझ ले। आपको अपना उद्योग शुरू करने के लिए उद्दम रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होगा। बीते साल 31 दिसंबर 2020 तक बिहार के 37,900 उद्योगों को रजिस्टर किया गया था। अन्य राज्यों के मुकाबले यह आंकड़ा बेहद ही कम है। ऐसे में सरकार बिहार में औद्योगीकरण को बढ़ावा देने के लिए नई पॉलिसी लेकर आ रही है। जिसमें वह निवेशकों को भारी छूट दे रही है।

वर्ष 2015 में उद्योग आधार की व्यवस्था लाई गई थी। लेकिन अब वह समाप्त हो चुकी है। ऐसे में उद्योग आधार की व्यवस्था को 31 मार्च 2021 को खत्म कर दिया गया है और अब उद्योग आधार कहीं भी वैध नहीं है। इसकी जगह लोगों को उद्यम रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। बता दें की अगर आप बिहार में निवेश करके कोई उद्योग शुरू करते हैं, लेकिन साल भर में उसका टर्नओवर 40 लाख से ऊपर नहीं जाता है। तो इसके लिए आपको जीएसटी नंबर की जरूरत नहीं होगी। उद्यम रजिस्ट्रेशन एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके तहत हर उद्यमी को होकर गुजरना पड़ता है। इस रेजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया के बाद ही बिहार में उद्योग लगाया जा सकेगा। जानकारी के लिए बता दें कि वर्ष 2019 में बिहार में 8,73,241 उद्यमियों ने उद्योग आधार लिया था।

इस वैबसाइट पर करे रजिस्ट्रेशन

सभी पुराने उद्यमी और नए उद्यमी जो 1 अप्रैल 2021 के बाद अपना व्यवसाय शुरू करेंगे उनको उद्यम रजिस्ट्रेशन की ऑफिशियल वेबसाइट(udyamregistration.gov.in) पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा। यह जानकारी एमएसएमई के सहायक निदेशक सम्राट झा ने दी है। इस रजिस्ट्रेशन के लिए किसी भी प्रकार की फीस नहीं ली जाएगी। इस वक्त राज्य में मीडियम श्रेणी की 74 यूनिटी लग चुकी है, माइक्रो श्रेणी की 37365 यूनिट लग चुकी है और स्माल श्रेणी की 534 यूनिट लग गई है। आंकड़ों के हिसाब से देखा जाए तो देश में सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को मिलाकर 31 दिसंबर 2020 में 13 लाख 74 हजार 049 यूनिट का रजिस्ट्रेशन किया गया था।

whatsapp

अब तक टॉप 5 राज्य की स्थति 31 दिसंबर 2020 तक

महाराष्ट्र – 3,27,855 कुल रेजिस्ट्रेशन
तमिलनाडु – 1,59,490 कुल रेजिस्ट्रेशन
गुजरात – 1,21, 931 कुल रेजिस्ट्रेशन
राजस्थान – 1,11,724 कुल रेजिस्ट्रेशन
उत्तर प्रदेश – 1,021,39 कुल रेजिस्ट्रेशन

Manish Kumar
Manish Kumarhttp://biharivoice.com/
पिछले 5 साल से न्यूज़ सेक्टर से जुड़ा हूँ । बिहारी वॉइस पर 2020 से न्यूज़ लिखने और एडिटिंग के साथ-साथ टेक संबंधी कार्य कर रहा हूँ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,877FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles