Godawari Eblu Feo इलेक्ट्रिक स्कूटर ने भारत में की धांसू एंट्री, 110km की रेंज के साथ दिल जीत लेगा ये फीचर

Godawari Eblu Feo Electric Scooter: लंबे इंतजार के बाद फाइनली गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स ने अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च कर दिया है। इसका नाम Godawari Eblu Feo रखा गया है। बता दे यह कंपनी का मिड रेंज इलेक्ट्रिक स्कूटर है। गोदावरी इब्लू फियो की इंट्रोडक्टरी कीमत 99,999 रखी गई है। कंपनी ने 15 अगस्त से इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग शुरू कर दी है। वहीं 23 अगस्त से इसकी डिलीवरी भी शुरू हो जाएगी। गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स ने Godawari Eblu Feo के जरिए इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में धांसू एंट्री मारी है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को रायपुर स्थित मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में बनाया गया है। ऐसे में अगर आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना चाहते हैं, तो आज ही कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर इस बुक कर लें।

Godawari Eblu Feo Electric Scooter की खासियत और परफॉरमेंस

सबसे पहले बात करें कि गोदावरी इबलू फियो इलेक्ट्रिक स्कूटर की खासियत की करें तो बता दे कि इसमें आपकों 2.52 किलोवॉट की लिथियम ऑयन बैटरी मिल रही है, जो 110Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। इसके साथ ही इसमें ईको, नॉर्मल और पावर जैसे 3 राइडिंग मोड भी दिये गए है। सिंगल चार्ज पर Godawari Eblu Feo की बैटरी रेंज 110 किलोमीटर तक की है और इसकी टॉप स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटा है। 60 वोल्ड की क्षमता वाले चार्जर से आप इसे घर पर 5 घंटे 25 मिनट में फुल चार्ज कर सकते हैं। बता दे कंपनी ने इसे सायन ब्लू, जेट ब्लैक, टेली ग्रे, ट्रैफिक वाइट और वाइन रेड जैसे 5 कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।

Also Read:  Electric Scooter: दिनभर चलाने पर इस स्कूटर में आता हैं ₹3 का खर्च, लुक और फीचर्स के सामने फेल है Honda Activa !

लुक और फीचर्स

अब बात Godawari Eblu Feo के लुक की करे तो बता दे इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की लंबाई 1850 एमएम, ऊंचाई 1140 एमएम और व्हीलबेस 1345 एमएम है। वहीं इसका ग्राउंड क्लियरेंस 170 एमएम का है। इस Godawari Eblu Feo में कई धांसू फीचर दिये गए है, जिनमें ड्यूल ट्यूब ट्विन शॉकर और टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन के साथ-साथ फ्रंट और रियर में सीबीएस डिस्क ब्रेक दिया गया है। साथ ही इसमें हाई-रिजॉल्यूशन एएचओ एलईडी हेडलैंप और एलईडी टेल लैंप के अलावा साइड स्टैंड में सेंसर इंडिकेटर, 12 इंच के ट्यूबलेस टायर और विशाल चौड़ा फ्लोरबोर्ड समेत अन्य बाहरी खूबियां हैं।

ये भी पढ़ें- लॉन्च हुआ होंडा इलेक्ट्रिक स्कूटर, जाने Honda EM1e की कीमत से लेकर रेंज और फीचर के बारे में सबकुछ

whatsapp channel

google news

 

इसके अलावा Godawari Eblu Feo इलेक्ट्रिक स्कूटर में ब्लूटूथ कनेक्टिवटी, कन्‍वीनिएंस बॉक्स और मोबाइल चार्जिंग जैसे जरूरी फीचर भी मिलते है। साथ ही इसमें आपकों 7.4 इंच का डिजिटल फुल कलर डिस्प्ले और नैविगेशन असिस्टेंट के साथ-साथ इनकमिंग मैसेज अलर्टभी दिया गया है। कंपनी आपकों Godawari Eblu Feo पर 3 साल और 30 हजार किलोमीटर की वॉरंटी ऑफर कर रही है।

Share on