gate free toll plaza: सफर के दौरान टोल प्लाजा पर आप लोगों ने गाड़ियों की लंबी कतार जरूर देखी होगी। अभी प्लाजा पर टोल देने की वजह से कुछ इंतजार करना पड़ रहा है। हालांकि फास्ट टैग के आ जाने से टोल प्लाजा पर लगने वाले औसतवक्त में काफी कमी आई है परंतु अभी भी टोल प्लाजा पर कतारें देखी जा सकती है.पर जल्द ही यह कतारें अब खत्म हो जाएगी क्योंकि सरकार टोल प्लाजा को गेट मुक्त करने जा रही है। अब खास तकनीक लागू कर टोल प्लाजा पर बिना रुके ही टोल कट जाएंगे।
राज्यसभा में शुक्रवार को सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि देश में टोल प्लाजा पर लगने वाले समय में कमी आई है। यह वेटिंग टाइम औसत 734 सेकंड से घटकर मात्र 47 सेकंड रह गया है। उन्होंने यह भी बताया कि नेशनल हाईवे पर Fast tag लगने के बाद टोल प्लाजा के कलेक्शन में भी काफी बढ़ोतरी देखी गई है।
गेट मुक्त हो जाएगे टोल प्लाजा (gate free toll plaza)
ABP LIVE के रिपोर्ट के मुताबिक जब इंदौर के बीजेपी सांसद शंकर लालवानी ने केंद्रीय परिवहन मंत्री से पूछा कि टोल प्लाजा पर लगने वाले लंबे ट्रैफिक जाम को लेकर सरकार क्या कर रही है? इस समस्या के लिए कुछ नए सिस्टम डिवलप किया जा रहा है? इस पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि जल्द ही देश में ग्लोबल नेवीगेशन सैटलाइट सिस्टम(GNSS) पर आधारित गेट मुक्त टोल प्लाजा बनाए जाएंगे। इससे लोगों को प्लाजा पर रुकने की नौबत खत्म हो जाएगी। इस योजना पर काम करने के लिए सरकार कंसलटेंट नियुक्त कर चुकी है।
fastag से बड़ा टोल कलेक्शन
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने यह भी बताया कि फास्टैग लगने के बाद से टोल प्लाजा पर रुकने के औसत समय में काफी कमी हो गई है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा किए गए सर्वे के मुताबिक यह पता चला है कि फास्टैग लागू होने की वजह से अब गाड़ियां टोल प्लाजा पर औसत 39 सेकंड ही रूकती है। इसके अलावा वाहनों को रोके बिना स्वचालित टोल संग्रह लागू करने के लिए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय स्वचालित नंबर प्लेट पहचान प्रणाली (स्वचालित नंबर प्लेट रीडर कैमरे) वाले एक पायलट प्रोजेक्ट पर काम भी कर रहा है.
ये भी पढे- वाह! इन रेलवे स्टेशनों पर मिलेगी 20 रुपये में खाने की थाली, जाने खाने में क्या-क्या होगा
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024