what is Paratha called in English: सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां हर दिन कई अलग अलग तरह के वीडियो वायरल होते हैं। ऐसे में कई बार तो कुछ ऐसे वीडियो (Social Media Viral Video) सामने आते हैं, जिन्हें देखते ही चेहरे पर हंसी आ जाती है। ऐसे में हाल फिलहाल हम जिस वीडियो की बात कर रहे हैं वह एक छोटी सी टीचर मैडम जी का है। 7-8 साल की यह बच्ची इस वीडियो में अंग्रेजी का पाठ पढ़ाती नजर आ रही है। इस बच्ची का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और अब तक लाखों लोग इस वीडियो को देख चुके हैं और हजारों ने इसे रिट्वीट किया है।
वायरल हुआ छोटी टीचर जी का वीडियो
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक 7-8 साल की बच्ची लोगों को अंग्रेजी का पाठ पढ़ाती नजर आ रही है। इस वीडियो को देखने के बाद यह दावा है कि आपके चेहरे पर भी हंसी आ जाएगी। हालांकि जब आप इसे शुरुआत में सुनेंगे तो आपके मन में भी बच्ची के पूछे सवालों का जवाब देने की क्रियोसिटी जरूर पैदा होगी, लेकिन जब आप वीडियो में आगे बच्ची के जवाब सुनेंगे, तो यह दावा है कि आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे।
वीडियो में जाने पराठा को इंग्लिश में क्या कहते है
इस वायरल वीडियो में दो बच्चियां एक साथ नजर आ रही है, जिसमें पहली बच्ची दूसरी से पूछती है- क्या तुम्हें पता है कि पराठे को इंग्लिश में क्या कहते हैं? इसके जवाब में दूसरी बच्ची कहती है कि उसे नहीं पता… इसके बाद छोटी टीचर मैडम अंग्रेजी में पराठे को बड़े टशन से बोलती नजर आती है। जवाब सुनने के बाद दूसरी बच्ची के चेहरे के एक्सप्रेशन देखने लायक है।
पराठे को अंग्रेजी में क्या बोलते हैं? सच में मुझे भी नहीं मालूम था। pic.twitter.com/lKlxlCS1Mf
— Jaiky Yadav (@JaikyYadav16) December 26, 2022
पकौडे को अंग्रेजी में क्या कहते है, नहीं पता तो देखें वीडियो
वही पहले सवाल के बाद यह छोटी टीचर मैडम तुरंत दूसरा सवाल दाग देती है और साथ में खड़ी बच्ची से पूछती है कि- क्या तुम्हें पता है कि पकोड़े को इंग्लिश में क्या कहते हैं…? इसके जवाब में भी वह सर हिलाकर ना कह देती है, जिस पर छोटी टीचर मैडम भड़क जाती है और कहती हैं कि क्या बात है… तुम्हें कुछ भी नहीं पता… हर बात पर कह देती हो कि मुझे नहीं पता… इसके बाद वह बड़े स्वैग में पकोड़े को इंग्लिश में अलग ही एक्सेंट के साथ बोलती नजर आती है।
सोशल मीडिया पर इस 6-7 साल की अंग्रेजी टीचर मैडम का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। अब तक इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं और इस पर कमेंट करने वालों की भी भरमार लगी हुई है। ज्यादातर लोगों ने कमेंट सेक्शन में इस वीडियो को मजेदार बताया है।