रेलवे स्टेशन के नाम के आगे क्यों लिखा होता है जंक्शन, सेंट्रल और टर्मिनल? क्या आप जानते हैं इसका जवाब?

कई रेलवे स्टेशन के नाम (Railway Station Name History) के साथ टर्मिनल (Terminal), जंक्शन (Junction) और सेंट्रल (Central)जैसा शब्द जुड़ा होता है। ऐसे में लोगों के जेहन में एक बात सवाल बनकर दौड़ने लगती है कि ऐसा आखिरकार क्यों लिखा जाता है? तो आज हम आपको इसी के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। आखिर इसका अर्थ क्या होता है? इस प्रकार की जानकारी प्राप्त करने से आपके ज्ञान में बढ़ोतरी होगी और साथ ही आपके जेहन में घूमने वाले सवालों का जवाब भी आपको मिल जायेगा। 

रेलवे स्टेशन के नाम के साथ जंक्शन क्यों लिखा होता है?

मालूम हो कि किसी रेलवे स्टेशन के नाम के आगे अगर जंक्शन लिखा हो तो समझ जाइए कि इस स्टेशन पर ट्रेन के आवागमन के लिए एक से अधिक रास्ते उपलब्ध है। यानी कि अगर कोई ट्रेन एक मार्ग से आ रही है, तो वह दो रूटों से जा भी सकती है।

whatsapp channel

google news

 

रेलवे स्टेशन के नाम के साथ सेंट्रल क्यों लिखा होता है?

आपने कुछ रेलवे स्टेशन के नाम के आगे सेंट्रल शब्द लिखा देखा होगा। इसका अर्थ है कि उस शहर में और भी रेलवे स्टेशन है। जिस स्टेशन के नाम के आगे सेंट्रल शब्द लिखा होता है। वह उस जगह का सबसे पुराना रेलवे स्टेशन होता है। इसके अलावा किसी रेलवे स्टेशन के आगे सेंट्रल शब्द लिखे रहने का मतलब यह भी होता है कि वह शहर का सबसे अधिक बिजी रहने वाला स्टेशन है।

रेलवे स्टेशन के नाम के साथ टर्मिनल क्यों लिखा होता है?

आपने कुछ रेलवे स्टेशन के नाम ऐसे भी देखे होंगे, जिनके नाम के आगे टर्मिनल या टर्मिनस जैसा शब्द लिखा देखा होगा। इसका अर्थ है कि ट्रेन जिस ओर से आती है वह रिटर्न उसी ओर से चली जाती है। इसका अर्थ होता है कि आगे ट्रेन नहीं जा सकती है, क्योंकि उसके स्टेशन के आगे कोई रेलवे ट्रैक नहीं है। 

Share on
Also Read:  5 Star AC bill : दिनभर फाइव स्टार रेटिंग AC चलाने पर कितना यूनिट बिजली होता है खर्च ? जान लीजिये