AC के साथ भूल सांसों पर पड़ेगी भारी, ठंडी हवा की जगह निकलेगा काला धुआ; जाने वजह?

Electrical Short Circuit: देश भर के तमाम हिस्से इस समय गर्मी के प्रचंड रूप को झेल रहे हैं। ऐसे में आलम यह है कि घरों में एसी, पंखे, कूलर जैसे इलेक्ट्रिक उपकरण तेजी से चलाए जा रहे हैं। गर्मियों में इन इलेक्ट्रिक उपकरण को चलाने की वजह से शॉर्ट सर्किट के मामले भी लगातार बढ़ने लगते हैं। ऐसे में अगर आपके घर में भी इन दिनों जमकर एसी, पंखे और कूलर चल रहा है तो यह खबर आपके लिए जरूरी साबित हो सकती है। इसके जरिए आप यह जान सकते हैं कि कैसे शॉर्ट सर्किट के कारण घर में आग लग जाती है? कैसे ज्यादा ऐसी पंखे और कूलर चलने के वजह से शॉर्ट सर्किट की संभावना बढ़ जाती है? ऐसे में हमें गर्मी में किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

गर्मियों में बढ़ जाते हैं शॉर्ट सर्किट के मामले

लगातार बढ़ती गर्मी के कारण घरों में 18 से 20 घंटे तक एसी, कूलर पंखे आदि चलाए जाते हैं, जिसके चलते शार्ट सर्किट के कारण आग लगने के मामले बढ़ जाते हैं। वही शॉर्ट सर्किट से लगने वाली आग कई बार इतनी खतरनाक हो जाती है कि लोगों की जान पर बन आती है। इस दौरान कई बार ऐसे हादसे भी होते हैं जब अचानक से घर में अधिक वॉल्यूम में इलेक्ट्रिसिटी दौड़ने लगती है। बता दें ये सब कुछ घर की वायरिंग के अचानक फेल हो जाने के कारण होता है। ऐसे में यह बेहद जरूरी है कि आप समय-समय पर अपनी घर की वायरिंग हो जरूर चेक कराएं।

Also Read:  Sony ने लांच किया POCKET AC, कहीं भी पहनकर घूम सकेंगे इसे , कीमत मात्र इतना

किन कारणों से होता है एसी में शॉर्ट सर्किट

18 से 20 घंटे गर्मी के दौरान जिन घरों में एसी चलते हैं, उनमें इसी के शॉर्ट सर्किट के मामले काफी ज्यादा सामने आते हैं। वही एसी में होने वाले शॉर्ट सर्किट को लेकर इलेक्ट्रीशियन एक्सपोर्ट्स का कहना है कि इससे बचने के लिए समय-समय पर एसी की सर्विसिंग करानी चाहिए। जब भी गर्मी के दिन आए तो लोग खुद ही फिल्टर की सफाई ना करें। इससे एसी की सर्विसिंग नहीं होती है। पुरानी एसी की सर्विस बहुत जरूरी होती है।

एसी के रेफ्रिजरेंट को भरने और फिल्टर की सफाई करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। वही कई जगहों पर खुले नाले होने से अमोनिया गैस बनती है। अमोनिया गैस एसी में लगे कॉपर को धीरे-धीरे नष्ट कर देती है। इससे रेफ्रिजरेंट में अचानक से लीकेज शुरू हो जाती है और इसके साथ हुए एसी के शॉर्ट सर्किट में आग लगने की संभावना भी बहुत ज्यादा होती है। जिसके बाद ऐसी से ठंडी हवाएं के बजाएं दम घुटने वाला काला धुआं निकलने लगता है जो जान के लिए खतरा भी बन सकता है।

whatsapp channel

google news

 
क्या है शॉर्ट सर्किट के कारण

अगर आप यह सोचते हैं कि आपने अपने इलेक्ट्रिक उपकरण का स्विच बंद कर दिया है, तो अब शॉर्ट सर्किट का खतरा भी खत्म हो गया है तो ऐसा नहीं है। दरअसल बंद रहने के बावजूद भी शॉर्ट सर्किट का खतरा बना रहता है, क्योंकि इस दौरान आपके इलेक्ट्रिक उपकरण के प्लग बोर्ड में लगे होते हैं, जिससे वह बिजली खींचते हैं। बिजली फ्लकचुएशन के दौरान इनमें आग लगने की संभावना रहती है। ऐसे में यह जरूरी है कि जब आप अपने पावर लोडेड किसी इलेक्ट्रिक उपकरण को बंद करें तो उसका प्लग स्विच भी जरूर हटा दे।

Share on