ये हैं देश की सबसे सस्ता स्कूटर, इसके माइलेज-रेंज और फीचर का कोई जवाब नहीं

Gemopai Ryder SuperMax EV: लगातार बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दाम के बीच लोगों में इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड तेजी से बढ़ती जा रही है। ऐसे में अगर आप भी इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आइए हम आपको मार्केट में मौजूद जेमोपाई के एक ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताते हैं जो ना सिर्फ आपके बजट में फिट बैठता है, बल्कि साथ ही इसके फीचर इसकी खासियत, इसकी माइलेज सबकुछ मार्केट में मौजूद इस बजट के दूसरे इलेक्ट्रिक स्कूटर के मुकाबले काफी जबरदस्त है।

आ गया जेमोपाई का जबरदस्त इलेक्ट्रिक स्कूटर

जेमोपाई के फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर एमडी अमित राज सिंह ने इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जानकारी साझा की है। उन्होंने बताया कि ग्रेटर नोएडा के जेमोपाई का मैन्युफैक्चरिंग प्लांट इस पर काम कर रहा है। बता दे जेमोपाई भारत में राइडर, मिसो, राइडर सुपरमैक्स और एस्ट्रिड लाइट जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर चुकी है। मौजूदा समय में जेमोपाई के सबसे लोकप्रिय इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बात कर रही हैं, जिसकी माइलेज, बैटरी, रेंज, स्पीड, चार्जिंग टाइम सब कुछ तो बेस्ट है ही साथ ही इसका लुक भी आपको काफी पसंद आयेगा।

Gemopai Ryder SuperMax EV का डिजाइन

बात Gemopai Ryder SuperMax EV के डिजाइन की करें तो बता दे कि इस स्कूटर की लंबाई 1800mm, चौड़ाई 650mm, ऊंचाई 1060mm और ग्राउंड क्लियरेंस 160mm का है। इसका भार करिबन 80 किलोग्राम का है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर देखने में जितना जबरदस्त है, उतनी ही ज्यादा इसमें खासियत भी है। इसमें आपको कई कलर ऑप्शन भी मिल रहे हैं। साथ ही ये भी बता दे कि Gemopai Ryder SuperMax EV में आपकों Tubeless टायर भी मिल रहे हैं।

Gemopai Ryder SuperMax EV के फीचर

इसके बाद अब बात Gemopai Ryder SuperMax EV के फीचर की करे तो बता दे कि अगले हिस्से और मड गार्ड पर स्टिकर्स के जरिये जिस तरह से कंपनी और मॉडस की बैजिंग दी गई है, वो इसके लुक को और भी आकर्षक बनाती है। वहीं दूसरी ओर इसके हैंडल बार में टर्न इंडिकेटर और LED DRLS भी ऑफर किए गए हैं। साथ ही इसके हेडलैंप की पोजिशनिंग नीचे दी गई है।

Gemopai Ryder SuperMax EV में आपकों रियर में बड़ा सा टेललैंप और टर्न इंडिकेटर्स भी मिल रहे हैं, जिसके कारण इसके रियर लुक में लाइट सेटअप का डोमिनेंस भी शो किया गया है। ऑलओवर इस स्कूटर का लुक काफी जबरदस्त है और साथ ही इसकी स्टैंड की क्वॉलिटी भी जबरदस्त है।

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।