Thursday, November 30, 2023

गंगा जल से ज्यादा शुद्ध है ताड़ी, पिए नहीं होगा कोरोना, बसपा नेता का विवादित बयान

हमारे देश में एक से एक महान राजनीतिक वैज्ञानिक बैठे हैं कोई गोमूत्र से कोरोना खत्म होने की बात करता है तो कोई भाभी जी पापड़ से कोरोना खत्म होने की बात करता है अब इसी कड़ी में एक और नाम जुड़ गया है. उत्तर प्रदेश के बसपा प्रदेश अध्यक्ष का.

गंगा जल से ज्यादा शुद्ध है ताड़ी

उत्तर प्रदेश के बलिया में बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर ने एक कार्यक्रम के दौरान मंच से कोरोना से बचाव को लेकर बेतुका बयान दे डाला. राजभर ने कहा कि नदी के जल से भी शुद्ध है ताड़ी. राजभर समाज ताड़ी के कारोबार से ही अपने बच्चों का पालन-पोषण करता है. ताड़ी का पेड़ धरती का प्राचीनतम पेड़ है और इसे पीने से शरीर की इम्युनिटी बढ़ती है. इसे पीने से कोरोना नहीं होगा.

बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर

बीएसपी का प्रदेश अध्‍यक्ष बनने के बाद बलिया में एमएलए उमाशंकर सिंह ने भीम राजभर के लिए अभिनंदन समारोह का आयोजन किया था. इस कार्यक्रम के दौरान भीम राजभर ने कहा- गंगा नदी के पानी से ज्यादा ताकत ताड़ी में है. पहले लोग जिंदगी और मौत से लड़ते हुए ताड़ी निकालने और अपने बच्चों को पिलाने का काम करते थे. कोविड-19 में लोग कहते हैं कि वह कैसे बचें? मैं कहता हूं कि ताड़ी कोरोना को भी मात देने वाला है. ताड़ी पीकर राजभर समाज विपरीत हालात में भी जिंदा रहता है.

 
whatsapp channel

आंकड़ों के अनुसार कुल 96,36,487 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 95.65 प्रतिशत हो गई है. वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है.

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोविड- 19 से 13 और रोगियों की मौत के साथ संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 8,224 पहुंच गयी है जबकि संक्रमण के 1,277 नये मामलों के साथ कुल रोगियों की संख्या 5,76,832 पहुंच गयी है. मंगलवार को उप्र सरकार द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक नये रोगियों में सबसे ज्यादा 197 मामले लखनऊ में पाये गये हैं.

google news
Manish Kumar
Manish Kumarhttp://biharivoice.com/
पिछले 5 साल से न्यूज़ सेक्टर से जुड़ा हूँ । बिहारी वॉइस पर 2020 से न्यूज़ लिखने और एडिटिंग के साथ-साथ टेक संबंधी कार्य कर रहा हूँ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles