गदर 2 के नए गाने ‘खैरियत’ ने छू लिया लोगों का दिल, सरहद के पार फंसे बेटे का खत पढ़ रोने लगे सनी देओल, देखें Video

Gadar 2 Khairiyat Song Out: सनी देओल और अमीषा पटेल की अपकमिंग फिल्म गदर 2 का क्रेज लोगों के सर चढ़कर बोल रहा है। फैंस के बीच गदर 2 फिल्म के टीजर और ट्रेलर के लॉन्च होने के बाद इसकी एक्साइटमेंट बहुत ज्यादा बढ़ गई है। वही आज गदर 2 फिल्म का नया गाना खैरियत रिलीज हुआ है। यह गाना इमोशंस से भरपूर है। इस गाने को अरिजीत सिंह ने गाया है। गाने ने लांच के साथ ही धमाल मचा दिया है। लोग इस गाने को बहुत पसंद कर रहे हैं। वहीं इस गाने में नज़र आया सनी देओल का इमोशनल अवतार लोगों के दिलों को छू रहा है।

रिलीज हुआ गदर 2 फिल्म का ‘खैरियत’ गाना (Gadar 2 Khairiyat Song)

सनी देओल की फिल्म गदर 2 इसी साल 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है। बता दे यह फिल्म 22 साल पहले रिलीज हुई गदर का सीक्वल है। ऐसे में फिल्म की कहानी इसके पहले पार्ट की आगे की जर्नी को बयां करेगी। वही गदर 2 फिल्म का नया गाना ‘खैरियत’ आज रिलीज हो गया है। इस गाने ने रिलीज के साथ ही लोगों के इमोशंस को छू लिया है। हर कोई इस गाने में अरिजीत सिंह की आवाज से लेकर सनी देओल के इमोशनल अवतार तक की तारीफ करता नजर आ रहा है।

इस गाने में आप देख सकते हैं कि कैसे सनी देओल का बेटा उत्कर्ष पाकिस्तान में फंसा हुआ है। वही ट्रक में बैठे सनी देओल सरहद पर अपने बेटे की चिट्ठी को पढ़कर इमोशनल हो गए हैं। यह चिट्ठी पढ़कर सनि देओल अपने बेटे को याद कर रहे हैं और इस दौरान उनकी आंखों में आंसू भी साफ झलक रहे हैं। वही घर पर बैठी सकीना यानी अमीषा पटेल भी बेटे की सलामती की दुआएं मांग रही है। गाने में गदर फिल्म से उत्कर्ष के बचपन की झलकियों को भी दिखाया गया है।

फिल्म का ‘मास्टरपीस’ बनेगा ये गाना?

खैरियत गाने के बोल काफी जबरदस्त है। लोग इसके इमोशनल लिरिक्स को काफी पसंद कर रहे हैं और गाने की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं। वही इस गाने में अरिजीत सिंह की आवाज इसे और भी ज्यादा बेहतरीन बना रही है। बता दे अरिजीत सिंह आज के दौर में बॉलीवुड इंडस्ट्री के उन सिंगर्स में से हैं, जिन्हें युवाओं के बीच सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। यही वजह है कि इस गाने को फैंस अभी से ही इस फिल्म का मास्टर पीस बता रहे हैं।

whatsapp channel

google news

 

ये भी पढ़ें- Gadar 2 में सनी की दहाड़ पर भारी पड़ेगी नाना पाटेकर की एंट्री, थियेटर का दहलना तय है!

Share on