Thursday, December 7, 2023

पेट्रोल भरवाते समय सिर्फ ‘0’ ही ना देखें, इन 2 चीजों का ध्यान नहीं दिये तो पता भी नहीं चलेगा लग जाएगा चूना

Fuel filling tips: पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरने वाले कर्मचारियों के द्वारा हेरा फेरी करने की खबर अक्सर सुनने को मिलती है। इसको सुनने के बाद लोग जब भी पेट्रोल भरवाते हैं तो सबसे पहले जीरो चेक करना नहीं भूलते हैं। लेकिन इसके साथ कई तरह की अन्य सतर्कता भी बहुत ही ज्यादा जरूरी है। आप अगर इन बातों का ध्यान नहीं रखेंगे तो आपके साथ धोखाधड़ी हो सकती है।

आज हम आपको कुछ ऐसा तरीका बता रहे हैं जिनको ध्यान में रखकर आप आसानी से पेट्रोल भरते समय फ्रॉड से बच सकते हैं। इससे यह भी फायदा होगा कि आप अपनी कार को मिलावटी तेल से बचा सकते हैं और होने वाले नुकसान को टाल सकते हैं।

Fuel filling tipsपेट्रोल भरवाते समय इन बातों का रखें ध्यान

पेट्रोल पंप पर तेल भरवाने से पहले आपको जीरो के साथ कुछ अन्य बातों पर भी ध्यान देना चाहिए, वरना आपको बड़ा नुकसान हो सकता है और साथ ही पैसों की बर्बादी हो सकती है। पेट्रोल और डीजल भरवाने से पहले आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए इसको लेकर केंद्र सरकार ने एक ट्वीट किया है।

 
whatsapp channel

ये भी पढ़ें- UPI यूजर्स को बड़ा झटका, 1 जनवरी से ये लोग नहीं कर पाएंगे इसका इस्तेमाल, जानिए वजह

जारी किए गए ट्वीट में कहा गया है कि ” उपभोक्ता ध्यान! पेट्रोल और डीजल भरवाते समय इन बात का ध्यान रखें कि मीटर रीडिंग ‘0’ हो, डिस्पेंसिंग मशीन का वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट डिस्प्ले हुआ है कि नहीं इस बात पर भी ध्यान दें। उपभोक्ता अगर चाहते हैं तो वह पेट्रोल पंप पर उपलब्ध 5 लीटर की माप से डिलीवर्ड क्वांटिटी को भी चेक कर सकते हैं।

google news

गड़बड़ी हो तो यहां कर तुरंत शिकायत

उपभोक्ता मामले के विभाग के द्वारा एक अन्य ट्वीट भी किया गया है जिसमें बताया गया है कि अगर उपभोक्ता को संदेह हो रहा है तो वह उपभोक्ता लीगल मेट्रोलॉजी ऑफिसर को इसकी शिकायत कर सकता है। या फिर नेशनल कंज्यूमर हेल्पलाइन नंबर 1915 पर शिकायत दर्ज कर सकता है।

डेंसिटी को भी जरूर करें चेक

पेट्रोल पंप पर तेल भरवाते समय आप केवल जीरो चेक करेंगे तो आपको फ्रॉड से बचने का तरीका नहीं मिलेगा। पेट्रोल भरने वाले कई बार कई अन्य तरह के फ्रॉड भी कर देते हैं। आपको डेंसिटी जरूर चेक करना चाहिए क्योंकि डेंसिटी में गड़बड़ी हुई तो आप फंस सकते हैं। डेंसिटी का सीधा संबंध पेट्रोल की शुद्धता से होता है।

Jahnvi Mishra
Jahnvi Mishrahttp://biharivoice.com
मीडिया के क्षेत्र में 2 साल का अनुभव है। Jharkhad Kbhri न्यूज वेबसाइट से अपने करियर की शुरुआत की। कई अलग-अलग न्यूज वेबसाइट पर कंटेंट राइटर का काम किया। फिलहाल बिहार वॉइस के साथ ऑटो, स्पोर्ट्स, मनोरंजन की खबरों लिख रही हूं। मेरा उद्देश्य इस वेबसाइट के माध्यम से लोगों तक सही और सटीक खबरें पहुंचना है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles