बिहार में जमीन खरीद-बिक्री करने वाले को मिलेगी फ्री लग्जरी एसी बस सेवा, घर से रजिस्ट्री ऑफिस फिर घर तक

Free Bus Service for Land Registry in Bihar: अगर आप भी बिहार के भोजपुर जिले में जमीन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए काम की साबित हो सकती है। दरअसल भोजपुर जिले में जमीन खरीदने या फिर बिक्री करने वालों को रजिस्ट्री कार्यालय (Registry Office) द्वारा मुफ्त बस सेवा मुहैया कराने की व्यवस्था की जा रही है। खास बात यह है कि इसके लिए उन्हें किसी तरह का किराया भी नहीं देना होगा। फ्री में रजिस्ट्री कार्यालय घर से उन्हें निबंधन कार्यालय तक लाएगा और निबंधन हो जाने के उपरांत फिर वापस घर पर छोड़कर आने की जिम्मेदारी भी रजिस्ट्री कार्यालय (Registry Office) की ही होगी।

जमीन खरीदन-बेचने वालों को मिलेगी खास सुविधा 

भोजपुर जिले में जमीन की खरीद और बिक्री करने वालों के लिए रजिस्ट्री कार्यालय की ओर से एक जरूरी जानकारी साझा की गई है, जिसके मुताबिक क्रेता-विक्रेता को रजिस्ट्री कार्यालय एक खास सुविधा मुहैया कराएगा, जिसके तहत जमीन खरीदने और बिक्री करने वाले लोगों को दलालों की परेशानी से निजात मिलेगी। साथ ही फर्जीवाड़े पर भी अंकुश लगेगा। रजिस्ट्री कार्यालय ने राजस्व हित को देखते हुए यह फैसला किया है। फिलहाल इस व्यवस्था की शुरुआत रजिस्ट्री कार्यालय द्वारा 19 सितंबर से जिले के तमाम हिस्सों में शुरू कर दी जाएगी।

जिले में 7 लग्जरी एसी बसों का शुरु होगा परिचालन

रजिस्ट्री कार्यालय द्वारा अपने इस फैसले के मद्देनजर राज्य मुख्यालय से शुरू में 7 लग्जरी एसी बसों की व्यवस्था करने के निर्देश वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान निबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक द्वारा दिए गए हैं। उन्होंने शनिवार को 3 अवर निबंधन पदाधिकारियों को यह निर्देश दिए हैं। इन 7 बसों में 3 बसें आरा निबंधन कार्यालय के लिए और 2-2 बसें जगदीशपुर और पीरों निबंधन कार्यालय के लिए उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके बाद भी अगर ज्यादा बसों की आवश्यकता पड़ती है, तो इनकी संख्या को अवर निबंधक द्वारा बढ़ा दिया जाएगा।

कब से शुरु होगी भोजपुर में मुफ्त बस सेवा

बता दे इस नई व्यवस्था की मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी प्रमंडल स्तरीय सहायक निबंधन महा निरीक्षक को सौंपी जाएगी। इस संबंध में पीरों के अवर निबंधन पदाधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि रजिस्ट्री कार्यालय द्वारा फ्री बस सेवा जमीन खरीदने और बेचने वालों के लिए 19 सितंबर से शुरू की जाएगी। फिलहाल इसकी तैयारियों पर काम चल रहा है।

whatsapp channel

google news

 

किसे मिलेगी फ्री बस सेवा की सुविधा

रजिस्ट्री कार्यालय द्वारा साझा जानकारी में बताया गया है कि जिले में जो व्यक्ति जमीन की खरीद या बिक्री करने के लिए ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट लेगा, ऐसे व्यक्तियों को उनके और उनके पहचान करता जो कार्यालय में उनके साथ आएंगे, उनको यह सुविधा मुहैया कराई जाएगी। बस में आने जाने के दौरान तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर को अपॉइंटमेंट स्लिप दी जाएगी, जो कि एक टिकट के रूप में मान्य होगी। इस टिकट को दिखाना भी जरूरी है। इसके अलावा उस बस में अन्य किसी व्यक्ति को बैठने या सफर करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

Share on