Free Burger Viral News: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जो दिख रहा है उसे देखकर पहले तो हर कोई हैरान नजर आ रहा है, लेकिन पूरी जानकारी मिलने के बाद हर किसी के होश उड़ रहे हैं और हर कोई कंपनी के मालिक के बिजनेस आइडिया की जमकर तारीफ करता नजर आ रहा है। वायरल वीडियो एक बोर्ड से जुड़ा है, जिस पर फ्री बर्गर लिखा नजर आ रहा है। क्या है पूरा मामला आइए हम डिटेल में बताते हैं…
वायरल हुआ फ्री बर्गर बोर्ड
दरअसल इस वीडियो को हाल ही में एक सोशल मीडिया यूजर गुलजार साहब ने ट्विटर पर शेयर किया है। इसके कैप्शन में उसने लिखा- मार्केटिंग करो तो ऐसी करो… यह वीडियो कुछ ही घंटों में तेजी से वायरल होने लगा है। आप इस वीडियो को देखेंगे तो इसमें ही नजर आएगा कि सड़क के किनारे एक पीला सा बोर्ड लगा है, जिस पर काले रंग से बड़ा-बड़ा फ्री बर्गर लिखा हुआ नजर आ रहा है। ऐसे में वहां से गुजरने वाले लोग इस चमकते हुए बोर्ड को देखकर ना सिर्फ वहां रुक रहे हैं, बल्कि जब वहां पहुंच रहे हैं तो वहां भारी भीड़ लगी हुई है।
Marketing करो तो ऐसे करो ???????? pic.twitter.com/8jWFa0LTXI
— ज़िन्दगी गुलज़ार है ! (@Gulzar_sahab) December 16, 2022
इसके बाद वे लोग भी उस भीड़ का हिस्सा बन दुकान मालिक से फ्री बर्गर के बारे में पूछ रहे हैं, जिसके जवाब में दुकान मालिक कुछ ऐसा कह रहा है कि लोग एक बार उस बोर्ड को पढ़ और फिर मालिक की शक्ल देख खुद को चुना लगना यानी ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।
क्या है फ्री बर्गर बोर्ड की पूरी सच्चाई
दरअसल इस वीडियो में आगे इसकी वजह भी बताई गई है। वीडियो में आगे माइक पर एक शख्स दुकान मालिक से यह पूछता हुआ नजर आ रहा है कि- यह क्या और क्यों लिखा हुआ है…. जिसके जवाब में दुकानदार उसकी पूरी सच्चाई बताता है और कहता है कि असल में दूर से देखने पर बोर्ड पर फ्री बर्गर ही लिखा दिखाई देगा, लेकिन जब पास जाने के बाद आप देखेंगे तो उस पर फ्री वाई-फाई और ग्रेट बर्गर लिखा हुआ है।
फैन हुए फ्री बर्गर वाले के आडिया के लोग
लोगों को ऐसा इसलिए दिख रहा है, क्योंकि वाईफाई और ग्रेट यह दोनों ही शब्द छोटे अक्षरों में लिखे हुए हैं। दूर से देखने पर यह बिल्कुल दिखाई नहीं देते। ऐसे मिल लोग फ्री बर्गर की कन्फ्यूजन लेकर इस बर्गर वाले की दुकान पर रुक तो जाते हैं, लेकिन दुकान मालिक से बात करने की उनकी सारी कंफ्यूजन दूर हो जाती है। फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और हर कोई इस बर्गर शॉप के मालिक के बिजनेस आइडिया को देखने के बाद उनकी बिजनेस स्टडीज को लेकर सवाल कर रहा है।