बिहार: नवादा जिले के वारसलीगंज मे अडानी ग्रूप के सीमेंट्स फैक्ट्री का शिलान्यास, जाने कब तक हो जाएगा चालू

बिहार में धीरे-धीरे नए-नए कारखाने लगने लगे हैं. नए कारखाने लगने से बिहार के लोगो को रोजगार मिलने मे काफी सहूलियत होगी। इसी कड़ी में अदानी ग्रुप ने बिहार में एक बड़ा निवेश किया है। अदानी ग्रुप की ओर से अंबुजा सीमेंट बिहार में (Cement Factory In Bihar) बड़ी एंट्री लेने जा रही है। अदानी ग्रुप ने बिहार सीमेंट इंडस्ट्री में सबसे बड़ा निवेश करने जा रही है। आज कंपनी ने इसका ऐलान किया है, जिसके मुताबिक नवादा जिले के वारसलीगंज में 26 लाख टन सालाना क्षमता की सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट लगने जा रही है। आज इस फैक्ट्री का शिलान्यास और भूमि पूजन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया है।

जाने कब तक हो जाएगा चालू (Cement Factory In Bihar)

अदानी ग्रुप इस प्रोजेक्ट पर करीब 1600 करोड रुपए का निवेश करेगी। कंपनी ने जो ऐलान किया है उसके मुताबिक यह प्रोजेक्ट तीन चरणों में पूरा होना है। पहले चरण में 1100 करोड़ रुपये के निवेश से 24 लाख टन क्षमता  वाली यूनिट तैयार की जाएगी। जिसे दिसंबर 2025 तक चालू करने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं इसके विस्तार के लिए जमीन का प्रावधान हो चुका है, जिसे कम कैपिटल एक्सपेंडिचर में चालू कर लिया जाएगा। यह फैक्ट्री बिहार के नवादा जिले के वारसलीगंज के मोसामा गांव में स्थित है।

सालाना मिलेगा 250 करोड़ रुपये का रेवेन्यू

बिहार इंडस्ट्रियल एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी यानी वियाडा (BIADA) की तरफ से आज इस सीमेंट फैक्ट्री के शिलान्यास का आयोजन किया गया था, जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे थे। सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि यह निवेश राज्य के ग्रोथ  में काफी ही अहम भूमिका निभाएगी। यह बिहार के लोगों को विकास को बढ़ाने की सरकार की प्रतिबद्धता को दिखाता है. इससे प्रदेश को सालाना 250 करोड़ रुपये का रेवेन्यू प्राप्त होगा। साथ ही इस फैक्ट्री के जरिए 250 डायरेक्ट और 1000 इनडायरेक्ट नौकरियां भी मिलेगी। अंबुजा सीमेंट की फैक्ट्री के लिए वियाडा की तरफ से इस यूनिट के लिए 67.90 एकड़ जमीन अलॉट  की गई है।

ये भी पढ़ें- Bihar Paper leak Bill: 1 करोड़ के जुर्माने के साथ 10 साल की जेल, बिहार विधानसभा मे पास हुआ बिहार लोक परीक्षा बिल

बता दे की नवादा के वारसलीगंज के अलावा बिहार में अंबुजा सीमेंट की एक और फैक्ट्री भी लगने वाली है। यह फैक्ट्री मुजफ्फरपुर में लगेगी। इसके लिए बियाड़ा ने महबल, मोतीपुर (मुजफ्फरपुर) में कंपनी के दूसरे सीमेंट यूनिट के लिए 26.60 का जमीन अलॉट  किया है। हालांकि अभी इसमें पर्यावरण से जुड़े क्लीयरेंस नहीं मिल पाया है.

Manish Kumar