उत्तराखंड के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कोरोना वायरस को लेकर अपना एक तर्क बताया है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस भी एक जीव है, उसे भी जीने का पूरा अधिकार है। बीते दिनों कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने पूरे देश में हरकंप मचा रखा है इस बीच त्रिवेन्द्र सिंह के बयान ने पूरे राजनीतिक माहौल में बवाल मचा दिया है। त्रिवेंद्र सिंह रावत का ये बयान पूरे सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, उनके इस बयान पर राजनीति से जुड़े लोगों की तरह-तरह तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी आनी शुरू हो गयी है। लोग इसको लेकर खूब तंज भी कस रहे हैं।
आधार कार्ड/राशन कार्ड भी होगा ?
आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने बयान में कहा था कि , ‘दार्शनिक दृष्टिकोण से देखा जाए तो कोरोना वायरस भी एक जीवित जीव है, बाकी लोगों की तरह इसे भी जीने का अधिकार है, लेकिन मनुष्य खुद को सबसे बुद्धिमान समझते हैं और इसे खत्म करने के लिए तैयार हैं, इसलिए यह खुद को लगातार बदल रहा है। त्रिवेंद्र सिंह के बयान पर राष्ट्रीय यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष की बीवी श्रीनिवास ने तंज कसते हुए कहा, ‘कोरोना एक प्राणी है- पूर्व CM एवं BJP नेता त्रिवेंद्र सिंह रावत, फिर तो इसका आधार कार्ड/राशन कार्ड भी होगा ?’
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने बयान में ये भी कहा कि मनुष्य को सुरक्षित रहने के लिए वायरस से आगे निकलने की जरूरत है। अपने बयान को लेकर पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हो रहे हैं।कांग्रेस नेता गौरव पंधी ने कहा कि ऐसे लोगों के बयानों से यह आश्चर्य की बात नहीं होनी चाहिए कि हमारा देश आज दुनिया में सबसे ज्यादा मानवीय त्रासदी को झेल रहा है।एक ट्विटर यूजर ने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के बयान पर तंज कसते हुए कहा, ‘इस वायरस जीव को सेंट्रल विस्टा में आश्रय दिया जाना चाहिए।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024