अब Flipkarr के जरिए भी होगा UPI Payment, जल्द नई सुविधा लेगा फ्लिपकार्ट

Flipkart Payment : अब आप आसानी से फ्लिपकार्ट के जरिए भी यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं. ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट में एक्सिस बैंक के साथ मिलकर खुद की यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस की सुविधा शुरू की है. रविवार को इसकी लांचिंग हो गई है. अभी इस सर्विस की शुरुआत एंड्रॉयड यूजर्स के लिए की गई है. फ्लिपकार्ट के इस सुविधा के आने से अब पेमेंट करने में आसानी होगी और अमेजॉन पे को फ्लिपकार्ट करी टक्कर देगा.

फ्लिपकार्ट से लोग बड़े पैमाने पर खरीदारी करते हैं. अब फ्लिपकार्ट अपना खुद का यूपीआई पेमेंट की सुविधा देगा जिससे ग्राहक आसानी से पेमेंट कर पाएंगे.

अमेजॉन पे कोकरी टक्कर देगा फ्लिपकार्ट(Flipkart Payment)

आपको बता दे वॉलमार्ट की कंपनी फ्लिपकार्ट का सबसे बड़ा प्रतिद्वंदी अमेजॉन को माना जाता है और अमेजॉन पेटीएम फोन पे और गूगल पे जैसे पेमेंट सर्विस के अलावा अपना अमेजॉन पे भी चलाता है. फ्लिपकार्ट के द्वारा 2016 में फोनपे का अधिग्रहण किया गया था और 2022 के अंत में इसे फ्लिपकार्ट अलग हो गया. फ्लिपकार्ट पिछले साल से ही अपना यूपीआई सर्विस का ट्रायल कर रहा था.

यूजर्स को मिलेगी कई सुविधाएं

फ्लिपकार्ट के इस नई सुविधा से यूजर्स पैसा भेजना और पेमेंट करने जैसे सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं. यूपीआई सर्विस से यूजर फ्लिपकार्ट के अंदर और बाहर ऑनलाइन और ऑफलाइन दुकानों पर पेमेंट आसानी से कर पाएंगे.

whatsapp channel

google news

 

Also Read:Railway News:जनरल टिकट लेने के लिए छुट्टे पैसे देने की झंझट खत्म, QR कोड से होगा पेमेंट

फ्लिपकार्ट के फिंच और पेमेंट ग्रुप के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट धीरज अनेजा ने जानकारी दिया कि” हम ग्राहकों को सुपर कोइंस ब्रांड वाउचर और अन्य कई तरह के फायदे के साथ सुरक्षित और सुविधाजनक पेमेंट का विकल्प देकर बेहतरीन शॉपिंग का अनुभव देना चाहते हैं. इसके आने से अब रिचार्ज, बिल पेमेंट आदि में काफी सुविधा होगी.

Also Read:Bihar News: पटना से चलने वाली इन ट्रेनों की रफ्तार हो जाएगी 160 kmph, ट्रेनों के डब्बे में भी बनेगें मॉडर्न

Share on