इस गायिका के परफॉर्मेंस से झूम उठे फैंस, ख़ुशी मे प्रशंसकों ने बाल्टियों से बरसाए पैसे, वीडियो हुआ वायरल

इन दिनों इंटरनेट पर एक वीडियो ने सनसनी मचाया हुआ है। यह वीडियो लोकप्रिय गुजराती लोक गायिका उर्वशी रदडिया का है, जिसमें वे मंच पर बैठकर गाना गा रही है, उनके गाने से फैन्स खुश होकर बाल्टी से उन पर पैसों की बरसात कर रहे हैं।वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि गायिका उर्वशी रदडिया मंच पर बैठकर भजन गा रही हैं और उनके फैंस उन पर पैसे की बारिश कर रहे हैं।

उर्वशी रदडिया

दिलचस्प बात यह है कि उर्वशी रदडिया जिस मन्च पर परफॉर्मंस कर रही हैं, उस पर पहले से ही इतना नोट बिछा हुआ है कि मन्च रूपयो से पूरा ढक गया है। वीडियो मे देखा जा सकता है कि गायिका उर्वशी मुस्कुराते हुए हार्मोनियम से नोटों को हटाती हैं और अपने परफॉर्मेंस को जारी रखती हैं।

उर्वशी रदडिया

लेकिन उनके फैंस उनकी गायिकी इतने खुश है कि वे लगातार पैसों को बारिश करते रहे। सोशल मीडिया पर पोस्ट होते ही यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो को खूब शेयर कर रहे हैं। अब तक मे इसे हजारों बार देखा जा चुका है। वीडियो पोस्ट होने के कुछ ही घंटो मे इसे 17 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। इस वीडियो देख एक यूजर ने लिखा है” बाप रे पैसों की बारिश’, दूसरे ने लिखा- “गुजराती लोक गीत में पावर है”।

रदडिया ने इंस्टाग्राम पर वीडियो किया पोस्ट

उवर्शी रदडिया ने खुद यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से साझा किया है। वीडियो वायरल होते ही इस पर ढेर सारे कमेंट आने लगे। यूजर लगातार कमेंट्स कर रहे है। वीडियो पोस्ट करते हुए रदडिया ने लोगों के बेशुमार प्यार के लिए
उन्हें धन्यवाद कहा है। उन्होंने अपने पोस्ट लिखा कि परफॉर्मेंस गुजरात में श्री समस्त हीरावाड़ी समूह द्वारा आयोजित तुलसी विवाह समारोह के दौरान आयोजित किया गया था।

कौन हैं उर्वशी रदडिया?(Who is Urvashi Radadiya?)

आपको बता दें कि उर्वशी रदडिया एक गुजराती लोक गायिका हैं। लोग उन्हें प्यार से काठियावाड़ की कोयल भी कहते हैं। 25 मई 1990 को इनका जन्म गुजरात के अमेठी में हुआ था। अहमदाबाद से उन्होंने शिक्षा पूरी की। उर्वशी जब छह साल की थी, तभी से वे संगीत से जुड़ गईं।

Manish Kumar