इन दिनों इंटरनेट पर एक वीडियो ने सनसनी मचाया हुआ है। यह वीडियो लोकप्रिय गुजराती लोक गायिका उर्वशी रदडिया का है, जिसमें वे मंच पर बैठकर गाना गा रही है, उनके गाने से फैन्स खुश होकर बाल्टी से उन पर पैसों की बरसात कर रहे हैं।वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि गायिका उर्वशी रदडिया मंच पर बैठकर भजन गा रही हैं और उनके फैंस उन पर पैसे की बारिश कर रहे हैं।
दिलचस्प बात यह है कि उर्वशी रदडिया जिस मन्च पर परफॉर्मंस कर रही हैं, उस पर पहले से ही इतना नोट बिछा हुआ है कि मन्च रूपयो से पूरा ढक गया है। वीडियो मे देखा जा सकता है कि गायिका उर्वशी मुस्कुराते हुए हार्मोनियम से नोटों को हटाती हैं और अपने परफॉर्मेंस को जारी रखती हैं।
लेकिन उनके फैंस उनकी गायिकी इतने खुश है कि वे लगातार पैसों को बारिश करते रहे। सोशल मीडिया पर पोस्ट होते ही यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो को खूब शेयर कर रहे हैं। अब तक मे इसे हजारों बार देखा जा चुका है। वीडियो पोस्ट होने के कुछ ही घंटो मे इसे 17 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। इस वीडियो देख एक यूजर ने लिखा है” बाप रे पैसों की बारिश’, दूसरे ने लिखा- “गुजराती लोक गीत में पावर है”।
रदडिया ने इंस्टाग्राम पर वीडियो किया पोस्ट
View this post on Instagram
उवर्शी रदडिया ने खुद यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से साझा किया है। वीडियो वायरल होते ही इस पर ढेर सारे कमेंट आने लगे। यूजर लगातार कमेंट्स कर रहे है। वीडियो पोस्ट करते हुए रदडिया ने लोगों के बेशुमार प्यार के लिए
उन्हें धन्यवाद कहा है। उन्होंने अपने पोस्ट लिखा कि परफॉर्मेंस गुजरात में श्री समस्त हीरावाड़ी समूह द्वारा आयोजित तुलसी विवाह समारोह के दौरान आयोजित किया गया था।
कौन हैं उर्वशी रदडिया?(Who is Urvashi Radadiya?)
View this post on Instagram
आपको बता दें कि उर्वशी रदडिया एक गुजराती लोक गायिका हैं। लोग उन्हें प्यार से काठियावाड़ की कोयल भी कहते हैं। 25 मई 1990 को इनका जन्म गुजरात के अमेठी में हुआ था। अहमदाबाद से उन्होंने शिक्षा पूरी की। उर्वशी जब छह साल की थी, तभी से वे संगीत से जुड़ गईं।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024