25 साल NDTV मे काम कर करोड़ों के मालिक बन गए रवीश कुमार, जानें क्या थी सैलरी और नेटवर्थ

Ravish Kumar net worth: राजनीतिक गलियारों से लेकर सामाजिक मुद्दों तक अपनी राय पूरी बेबाकी के साथ रखने वाले देश के जाने-माने पत्रकार रवीश कुमार ने एनडीटीवी इंडिया से इस्तीफा दे दिया है। हाल ही में उन्होंने एनडीटीवी के मालिक प्रणव रॉय और उनकी पत्नी को यह इस्तीफा सौंपा है। रवीश कुमार के इस्तीफे के बाद से ही पत्रकारिता जगत में हलचल मच गई है। हर कोई उनके इस्तीफे देने की वजह जानना चाहता है। हालांकि अब तक रवीश कुमार के दो दशक बाद चैनल से इस्तीफा देने के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हुआ है। ऐसे में आइए हम आपको रवीश कुमार के बारे में कुछ दिलचस्प बातें बताते हैं। साथ ही यह भी बताते हैं कि वह मौजूदा समय में कितने करोड़ के मालिक हैं।

रविश कुमार का जीवन सफर

पत्रकारिता जगत का जाना-माना चेहरा रहे रवीश कुमार बिहार के रहने वाले हैं। उऩका जन्म पूर्वी चंपारण के जितवारपुर गांव में 5 दिसंबर 1974 को हुआ था। पटना के लोयोला हाई स्कूल से उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई की है। इसके बाद वह आगे की पढ़ाई के लिए दिल्ली आ गए थे। यहां दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रतिष्ठित कॉलेज देशबंधु से उन्होंने अपने ग्रेजुएशन कंप्लीट की और उसके बाद हिंदी पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन करने के लिए भारतीय जनसंचार संस्थान यानी आईआईएमसी चले गए। साल 1996 में उन्होंने एनडीटीवी इंडिया में एंट्री की और इसके बाद वह इस चैनल का लीड चेहरा बनी रही।

रवीश कुमार बीते दो दशक से एनडीटीवी इंडिया के साथ ही काम कर रहे थे। उन्होंने हम लोग देश की बात, प्राइम टाइम, रवीश की रिपोर्ट जैसे कई टॉप टीआरपी शो के जरिए एनडीटीवी इंडिया को पत्रकारिता जगत में एक अलग पहचान दिलाई।

Ravish Kumar house

whatsapp channel

google news

 

बेहद आलीशान है रवीश कुमार का घर

रवीश कुमार के पास उनके गृह नगर चंपारण और नई दिल्ली में बेहद आलीशान घर है। इसके अलावा रियल स्टेट में भी उनकी कई प्रॉपर्टीज है। रवीश कुमार दिल्ली स्थित अपने घर में पत्नी और बच्चों के साथ रहते हैं। बता दें कि उनकी पत्नी नयना दासगुप्ता दिल्ली यूनिवर्सिटी में बतौर हिस्ट्री प्रोफेसर के तौर पर काम करती है। इसके अलावा उनकी दो बेटियां भी है।

लग्जरी है रवीश कुमार का कार कलेक्शन

पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान खड़ी करने वाले रवीश कुमार को कारों का बहुत शौक है। उनके पास कई लग्जरी कारे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रवीश कुमार के कार कलेक्शन में बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज के साथ-साथ कई इंटरनेशनल ब्रांड भी मौजूद है।

रवीश कुमार की सैलरी और नेटवर्थ

पत्रकारिता जगत में रवीश कुमार के दबदबे का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि भारतीय पत्रकारिता के क्षेत्र में सबसे ज्यादा सैलरी लेने वाले एंकर्स में से एक है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक साल 2022 में रवीश कुमार की नेटवर्थ 158 करोड़ यानी करीबन 20 मिलियन की थी। रवीश कुमार 2 लाख रुपए प्रति माह का सैलरी पैकेज लेते थे। बता दे रवीश कुमार अपनी मुख्य कमाई पत्रकारिता जगत से ही करते थे। हालांकि इसके अलावा उनके कई रियल स्टेट संपत्ति भी हैं, जिनसे उन्हें बड़े स्तर पर कमाई होती है।

Ravish Kuma faimily

रवीश कुमार की फैमली

रवीश कुमार की पत्नी नयना दासगुप्ता के अलावा उनके परिवार में उनकी दो बेटियां हैं। रवीश कुमार अपने निजी जिंदगी को हमेशा मीडिया के कैमरे से दूर रखना ही पसंद करते हैं। यही वजह है कि उनकी बेटियों के बारे में इंटरनेट पर कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।

रविश कुमार और नयना दासगुप्ता की लव स्टोरी

बात रवीश कुमार की लव स्टोरी की करें तो बता दें कि यह किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं है। उन्होंने नयना दासगुप्ता से शादी करने के लिए अपने परिवार तक को छोड़ दिया था। इसके पीछे की वजह इंटर कास्ट मैरिज थी, क्योंकि रवीश कुमार एक ब्राह्मण परिवार से ताल्लुक रखते हैं, जबकि उनकी पत्नी एक बंगाली है। ऐसे में शादी के लिए परिवार वाले नहीं माने तो उन्होंने नयना का हाथ थाम अपनी नई दुनिया बसाई।

Share on