Falguni Pathak: नवरात्रि के 9 दिन फाल्गुनी पाठक को बना देते हैं करोड़पति, क्यों अचानक हो गई बॉलीवुड से गायब

फाल्गुनी पाठक (Falguni Pathak) किसी पहचान की मोहताज नहीं है। बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी गायिका होने के साथ-साथ फाल्गुनी भारत की गरबा क्वीन (Garba Queen Falguni Pathak) के तौर पर भी दुनियाभर में काफी प्रसिद्ध है। इतनी प्रसिद्धि के बावजूद भी अचानक से एक दौर में फाल्गुनी पाठक ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था। यहीं वजह है कि आज लोग फाल्गुनी पाठक को भूल चुके हैं, लेकिन आज भी फाल्गुनी पाठक के गानों के बिना नवरात्रि का डांडिया अधूरा लगता है।

Falguni Pathak The Garba Queen

कौन है फाल्गुनी पाठक

गुजरात के एक साधारण परिवार में जन्मी फाल्गुनी 53 साल की हो गई है। फाल्गुनी गुजराती सिंगर होने के साथ-साथ डांडिया क्वीन कही जाती है। कामयाबी के इस मुकाम को छूने के बावजूद भी फाल्गुनी पाठक कुवारी है, उन्होंने शादी नहीं की है। हालांकि उनके शादी ना करने के पीछे की वजहों का कभी कोई भी खुलासा नहीं हुआ है। फाल्गुनी गुजरात कम्युनिटी में काफी पॉपुलर है। फाल्गुनी ने भले ही फिल्मों में गाने ना गाए हो, लेकिन उनके सिंगल एल्बम सॉन्ग काफी पॉपुलर रहे हैं। इसके अलावा उनके स्टेज परफॉर्मेंस भी काफी प्रसिद्ध है।

Falguni Pathak The Garba Queen

whatsapp channel

google news

 

करोड़ों की मालकिन है फाल्गुनी पाठक

नवरात्रि के 9 दिनों में फाल्गुनी पाठक की बुकिंग करने वालों की लाइन लगी रहती है। हालांकि यह बात अलग है कि फाल्गुनी को नवरात्रि के दौरान बुक करना इतना आसान नहीं होता। बता दे फाल्गुनी पाठक एक शो के लिए 22 लाख रुपए फीस लेती है। ऐसे में इन 9 दिनों में फाल्गुनी पाठक की कमाई 2 करोड़ के पार जाती है। बात फाल्गुनी पाठक की नेटवर्थ की करें, तो बता दे कि एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फाल्गुनी 113 करोड़ रुपए की मालकिन है।

Falguni Pathak The Garba Queen

एक एल्बम से हो गई थी फेमस

यह बात तो सभी जानते हैं कि फाल्गुनी पाठक को डांडिया क्वीन कहा जाता है। हर साल की तरह इस साल भी नवरात्र के 9 दिनों में फाल्गुनी पाठक और उनके डांडिया गानों की धूम देश के हर कोने में नजर आने वाली है। फाल्गुनी पाठक ने अपने करियर की शुरुआत साल 1998 में एक एल्बम के जरिए की थी।

Falguni Pathak The Garba Queen

फाल्गुनी के पॉपुलर गानों की लिस्ट में चूड़ी जो खनकी, मैंने पायल है छनकाई, मेरी चुनर उड़-उड़ जाए, ओ पिया-ओ पिया जैसे कई सुपरहिट गाने शामिल है। फाल्गुनी पाठक ने अपने एक इंटरव्यू (Falguni Pathak Interview) के दौरान बताया था कि वह बचपन से ही स्टेज परफॉर्मेंस कर रही है संगीत उनके रग-रग में बसा है और यह उनकी जिंदगी है।

Share on