5G In India: 1 अक्टूबर को PM मोदी करेंगे 5G की लॉन्चिंग, 10 गुना बढ़ जाएगा आपके फोन की डाटा स्पीड

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narednra Modi) एशिया की सबसे बड़े टेक्नोलॉजी प्रदर्शनी इंडिया मोबाइल कांग्रेस में 5जी सर्विस (5G In India) को 1 अक्टूबर को लॉन्च करने वाले हैं। भारत में 5G की लॉन्चिंग (5G Service Launch In India) के साथ ही इंटरनेट को हाई स्पीड की सुविधा मिल जाएगी। इससे न सिर्फ लोगों का जीवन और आसान हो जाएगा, बल्कि साथ ही लोगों को कई और बेहतरीन सुविधाएं भी मिलेंगी।

4G के मुकाबले बेहतर होगा 5G

विशेषज्ञों का कहना है कि 5G के आने के बाद इंटरनेट की दुनिया को और भी रफ्तार मिल जाएगी। 5G की स्पीड 4G से 10 गुना ज्यादा है। 5G के आने से ऑटोमेशन बदल जाएगा और अभी तक जो चीजें बड़े शहरों में मौजूद थी, वह जल्द ही गांव के हर घर तक भी पहुंचेगी। इससे न सिर्फ देश की आर्थिक व्यवस्था को फायदा होगा, बल्कि साथ ही ई गवर्नेंस में भी बढ़ावा देखने को मिलेगा। 5G प्रोजेक्ट के जरिए बिजनेस, एजुकेशन और एग्रीकल्चर के सेक्टर में भी क्रांति आएगी।

4G से 10 गुना ज्यादा है 5G की स्पीड

रिपोर्ट के मुताबिक 4G नेटवर्क के मुकाबले 5G की स्पीड 10 गुना ज्यादा बताई जा रही है। बात मौजूदा आंकड़ों के आधार पर करें तो बता दे 4G नेटवर्क की एवरेज इंटरनेट स्पीड 45 एमबीपीएस के आस पास है, लेकिन 5G नेटवर्क की स्पीड 1000 एमबीपीएस की बताई जा रही है।

बता दे अब देश के हर हिस्से में 4G सेवा की शुरुआत की जा चुकी है। वहीं आने वाले कुछ ही महीनों में जल्द ही 4G से ऊपर लोग 5G सेवा का लुत्फ उठाने लगेंगे, जिससे ना सिर्फ उन्हें हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा मिलेगी बल्कि साथ ही लोगों का समय भी बचेगा और वह नई-नई एप्लीकेशन को बड़ी आसानी से डाउनलोड कर इस्तेमाल भी कर सकेंगे। 5G के आने के बाद ग्राहकों का अनुभव पहले से कई ज्यादा बेहतर होने वाला है।

whatsapp channel

google news

 

5G से चंद सैकेंड में डाउनलोड होगी फिल्में

इसके साथ ही पेमेंट ट्रांजैक्शन से लेकर फाइल डाउनलोड या अपलोड तक के काम में भी जबरदस्त स्पीड आएगी। लोग चंद सेकंड में अपने इन कामों को कर सकेंगे। पांचवी पीढ़ी 5G दूरसंचार सेवाओं द्वारा शुरू की जाने वाली हाई क्वालिटी वाली लंबी वीडियो एवं फिल्म को भी कुछ ही सेकंड में डाउनलोड करने में मददगार साबित होगा।

क्या होता है 3G, 4G और 5G नेटवर्क?

हम अक्सर मोबाइल के नेटवर्क के बारे में 2G, 3G, 4G और 5G सुनते हैं, लेकिन क्या आप इस G का मतलब जानते हैं। इस G का मतलब मोबाइल नेटवर्क की जनरेशन से होता है। यहां 5जी सर्विस का मतलब है मोबाइल नेटवर्क की पांचवी जनरेशन, जो वर्तमान समय में चल रही है। 4G LTE से भी ज्यादा तेज 5जी लोगों के जीवन को और भी ज्यादा सुपर स्पीड देने वाला है। इसके कनेक्टिविटी स्पीड, वॉइस, क्वालिटी, सिक्योरिटी सहित कई फीचर्स इंडस्ट्री में धमाल मचाने वाले हैं। इसे अब तक की मोबाइल नेटवर्क की सबसे बेस्ट जनरेशन बताया जा रहा है।

Share on