नेहा कक्कर के ‘मैंने पायल है छनकाई’ वर्जन को सुन भड़की फाल्गुनी पाठक, कहा- ‘बस उल्टी आनी बाकी थी’

नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) के नए सिंगल ओ सजना (O Sajna Song) को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। यह गाना इस हफ्ते की शुरुआत में ही रिलीज किया गया था, जिस पर इसके ओरिजिनल वर्जन की गायिका फाल्गुनी पाठक (Falguni Pathak) ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नेहा कक्कड़ पर निशाना साधा है। गाने के रिलीज होने के बाद से ही दर्शक इस गाने के ओरिजिनल वर्जन को बर्बाद करने के लिए नेहा की जमकर आलोचना कर रहे हैं। वहीं एक इंटरव्यू के दौरान फाल्गुनी पाठक (Falguni Pathak Interview) ने भी इस गाने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि- गाने की मासूमियत बर्बाद हो गई है। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि- जब पहली बार उन्होंने इस नए वर्जन के गाने को सुना तो वह ‘बस उल्टी करने वाली थी।’

Neha Kakkar and Falguni Pathak

‘मैंने पायल है छनकाई’ के न्यू वर्जन पर भड़के फाल्गुनी पाठक

ओ सजना गाने के म्यूजिक वीडियो में नेहा कक्कड़ ने धनश्री वर्मा और प्रियंक शर्मा को कास्ट किया है। इस गाने में जानी के अलावा गाने के साथ ओरिजिनल हुक लाइन भी ली गई है। नए वर्जन को तनिष्क बागची द्वारा कंपोज किया गया है, जो खास तौर पर बॉलीवुड गानों के रीमिक्स के लिए जाने जाते हैं ।फाल्गुनी ने गाने पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए ना सिर्फ इसकी आलोचना की, बल्कि साथ ही नेहा कक्कर की खिंचाई करते हुए लगातार कई सोशल मीडिया पोस्ट ही शेयर किए।

मुझे बस उल्टी आना ही बाकी था- फाल्गुनी पाठक

नेहा कक्कड़ के रिमिक्स वर्जन को सुनने के बाद फाल्गुनी पाठक भड़क गई। उन्होंने एक मीडिया चैनल से बातचीत के दौरान कहा कि मुझे तीन-चार दिन पहले रिमिक्स किए गए वर्जन के बारे में पता चला। पहली प्रतिक्रिया अच्छी नहीं थी। वो कुछ ऐसी थी कि जैसे मुझे बस उल्टी आने बाकी था।

whatsapp channel

google news

 

फाल्गुनी पाठक इतना कहकर ही नहीं रुकी… उन्होंने गाने के ओरिजिनल वर्जन की मासूमियत खत्म करने के लिए भी नेहा कक्कड़ पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि वीडियो और पिक्चराईजेशन में जो इनोसेंस थी उसका पूरा सत्यानाश कर दिया है। इस गाने में रीमिक्स हो रहा है, लेकिन इसे अच्छे तरीके से करें। अगर आप युवा पीढ़ी तक इस गाने को पहुंचाना चाहते हैं तो गाने की लय बदल दें, लेकिन इसे सस्ता ना बनाएं। गाने की मौलिकता को ना बदले।

फाल्गुनी ने आगे कहा- मुझे नहीं लगता कि मुझे कुछ भी करने की जरूरत है। मेरे फैंस गाने के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं। मैं सिर्फ स्टोरीज शेयर कर रही हूं, जब वह मेरा सपोर्ट कर रहे हैं तो मैं चुप क्यों रहूं… और मैं चुप कैसे बैठ सकती हूं। इसके साथ ही फाल्गुनी पाठक ने नेहा कक्कड़ के खिलाफ कानूनी कार्रवाई को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि मैं नेहा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर पाती, लेकिन ऐसा करने में असमर्थ हूं क्योंकि राइट्स मेरे पास नहीं है।

बिना नाम लिए नेहा कक्कड़ ने दी प्रतिक्रिया

वही फाल्गुनी पाठक के सिलसिलेवार वार को सुनने के बाद नेहा ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर कई पोस्ट शेयर किये। उन्होंने ट्रोल करने वालों पर कमेंट करते हुए खेद भी जताया। नेहा ने इस विवाद का जिक्र किए बिना कहा कि- उन्हें अपनी खुशी से नाखुश लोगों के लिए खेद है। साथ ही नेहा ने यह भी कहा कि वह बुरे दिन के लिए बहुत धन्य है।

Share on