स्कूटर-मोटरसाइकिल को छोड़ खरीदे हाइपरबाइक, 5 दिन बाद होगी लॉन्च, जबदस्त है इसके फीचर-माइलेज

अपने LML का नाम जरूर सुना होगा। 90 के दशक में एलएमएल (LML) कंपनी के व्हीकल काफी ट्रेंड में हुआ करते थे। इनमें से एलएमएल का वेस्पा स्कूटर (LML Vespa Scooter) तो सबसे ज्यादा पॉपुलर था। हालांकि बदलते दौर के साथ भारत में एमएलए की गाड़ियों की पॉपुलरिटी धीरे-धीरे कम होती गई, लेकिन अब इलेक्ट्रिक सेगमेंट की दुनिया में एक बार फिर से एलएमएल अपनी वापसी करने वाला है। इस कड़ी में 29 सितंबर को कंपनी एक साथ अपने तीन प्रोडक्ट को लॉन्च करने वाली है। खास बात यह है कि लॉन्च की इस लिस्ट में कंपनी की पॉपुलर इलेक्ट्रिक हाईपबाइक (Hyperbike) भी शामिल है। साथ ही कंपनी एक इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) और इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल भी इसी के साथ लांच करेगी।

ओला और टीवीएस को टक्कर देने आ गई LML

LML कंपनी ऑटो सेक्टर में वापसी करते हुए इलेक्ट्रिक सेंगमेट की दुनिया में जबरदस्त धमाल मचाने की तैयारी कर रही है। इस कड़ी में कंपनी द्वारा साझा जानकारी के मुताबिक, कंपनी के CEO योगेश भाटिया 2025 तक LML को देश की टॉप इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी बनाना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने खास प्लानिंग भी की है, जिसके लिए कंपनी अपने व्हीकल को प्रीमियम ई-व्हीकल सेगमेंट में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

रिपोर्ट के आधार पर बात करें तो LML कंपनी के ये नए प्रोडक्ट बाजार में पहले से मौजूद ओला, टीवीएस, एथर, बजाज और सिंपल के इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर को जबरदस्त टक्कर दे सकते है। मालूम हो कि अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल की टेक्नोलॉजी और डिजाइन को डेवलप करने के लिए LML कंपनी ने जर्मन इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी ईरॉकिट (eROCKIT) के साथ ना सिर्फ हाथ मिलाया, बल्कि साथ ही अपने अपकमिंग इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट को तैयार भी किया है।

lml Hyperbike

whatsapp channel

google news

 

क्या है LML इलेक्ट्रिक हाइपरबाइक की माइलेज और रेंज (Hyperbike  Mileage And Range)

इलेक्ट्रिक सेगमेंट में एंट्री करने वाली LML कंपनी ने अपने पहले इलेक्ट्रिक हाइपरबाइक को लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। ये  हाइपरबाइक पैडल-असिस्ट टेक्नोलॉजी से लैस होगी। हालांकि फिलहाल इस मोटरसाइकिल के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि जर्मन प्रोडक्ट बेस्ड यह इलेक्ट्रिक बाइक फुल चार्ज पर 120Km की रेंज देगी।

वहीं बात हाइपरबाइक के फीचर की करे तो बता दे इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 20 बीएचपी की पावर जनरेट कर सकती है। इस हाइपरबाइक की टॉप स्पीड 90 किमी/घंटा बताई जा रही है। मालूम हो कि इस इलेक्ट्रिक हाइपरबाइक की डिलीवरी जनवरी 2023 में शुरू होगी। हाइपरबाइक के लॉन्च के बाद कंपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करेगी और इसकी डिलीवरी अगस्त 2023 से शुरू होगी।

lml Hyperbike

हाइपरबाइक क्या है? (What is Hyperbike?)

जब आपने हाइपरबाइक का नाम सुना होगा, तो सबसे पहले आपके दिमाग में ये सवाल जरूर आया होगा कि आखिर ये हाइपरबाइक क्या है? ऐसे में हम आपको बता दे कि ईरॉकिट (eROCKIT) एक पैडल-पावर्ड इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है, जिसे हाइपरबाइक के नाम से जाना जाता है। इसकी खासियत ये है कि ये आसानी से पैडलिंग के साथ चलती है। इसकी एडवांस बैटरी और इलेक्ट्रिक डायरेक्ट ड्राइव मोटर के साथ आती है और यहीं इसकी खासियत है।

Share on