इस्लामपुर-नयी दिल्ली, पटना-दानापुर सहित 17 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचाल के समय का विस्तार किया गया है। पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इन स्पेशल रेलागाड़ियों के कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे।
जिन ट्रेनो के परिचालन में विस्तार किया गया है, वे इस प्रकार है
सांतरागाछी-आनंद विहार टर्मिनस 27 दिसंबर, आनंद विहार टर्मिनस-सांतरागाछी 28 दिसंबर, टाटा-अमृतसर का 29 दिसंबर, हटिया-आनंद विहार टर्मिनस, हटिया-आनंद विहार टर्मिनस 30 दिसंबर तक के लिए विस्तार किया गया है।
टाटा-दानापुर, हटिया-पूर्णिया कोर्ट, हटिया-इसलामपुर, आनंद विहार टर्मिनस-हटिया, आनंद विहार टर्मिनस-हटिया, अमृतसर-टाटा व टाटा-थावे का विस्तार 31 दिसंबर, दानापुर-टाटा व इस्लामपुर-नयी दिल्ली व पूर्णिया कोर्ट-हटिया का एक जनवरी 2022, नयी दिल्ली-इस्लामपुर व थावे-टाटा का विस्तार 2 जनवरी 2022 तक के लिए किया गया है।
उदयपुर-न्यू जलपाईगुड़ी ट्रेन का विस्तार 25 जून 2022 तक, न्यू जलपाईगुड़ी-उदयपुर का 27 जून 2022 तक, सियालदह-अजमेर व कोलकाता-बीकानेर का1 जुलाई, अजमेर-सियालदह व बीकानेर-कोलकाता सुपरफास्ट 30 जून व इस्लामपुर-हटिया का विस्तार तीन जनवरी तक के लिए किया गया है।
बांद्रा टर्मिनस-पटना, पटना-बांद्रा, इंदौर-पटना, पटना–इंदौर, इंदौर-पटना, पटना-इंदौर की अवधि बढ़ा दी गई है। रेलवे की इस ऐलान के बाद से यात्री काफी खुश हैं, और यात्रियों को इससे काफी सुविधा होगी।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024