ईवीएम से बिहार में पहली बार होंगे पंचायत चुनाव, एक ही मशीन मे डाले जाएंगे छह वोट

बिहार में पहली बार पंचायत चुनाव ईवीएम से होगा इससे पहले बिहार में पंचायत चुनाव बैलेट पेपर से होता था. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पंचायत चुनाव में ईवीएम के इस्तेमाल का रास्ता साफ हो गया है. पंचायत चुनाव के लिए जो ईवीएम की खरीद की जानी है उसके लिए उच्चस्तरीय स्वीकृति मिल गई है. इस चुनाव के लिए खास किस्म की मल्टी पोस्ट ईवीएम का इस्तेमाल किया जाएगा इस ईवीएम के जरिए पंचायत चुनाव के सभी 6 पदों के लिए एक साथ वोट डाले जा सकेंगे.

बिहार पंचायत चुनाव में ईवीएम के इस्तेमाल के लिए हर बूथ पर मल्टी पोस्ट evm की व्यवस्था की जाएगी, ईवीएम से पंचायत चुनाव कराने के राज्य निर्वाचन आयोग के प्रस्ताव पर बिहार सरकार ने ने मुहर लगा दी है. दरअसल पंचायत चुनाव में मतदाता को एक साथ 6 पदों के लिए अपने प्रतिनिधि का चुनाव करना होता है. मतदाता इस बार खास किस्म की मल्टी पोस्ट ईवीएम के जरिए एक साथ सभी 6 पदों के लिए मत डाले जा सकते हैं.

इस बार अलग रणनीति पर होगा पंचायत चुनाव

चुनाव आयोग इस बार अलग रणनीति के तहत चुनाव कराने की तैयारी में है. एक जिले में ज्यादा दिनों तक आचार संहिता न रहे इसलिए एक जिले में पूरा चुनाव एक ही बार कराने की योजना है. राज्य में पंचायती राज व्यवस्था के तहत 2 लाख 58 हजार पदों के लिए अप्रैल से मई के बीच चुनाव हो सकते हैं.

Multi Post EVM में एक साथ 4 पदों के लिए डाले जा सकेंगे वोट

बिहार पंचायत चुनाव के लिए मल्टी पोस्ट ईवीएम के इस्तेमाल पर बिहार सरकार ने मुहर लगा दी है. इस सहमति के बाद आयोग को मल्टी पोस्ट ईवीएम की खरीद प्रक्रिया शुरू करने में सहूलियत होगी, हालांकि अभी राशि की मंजूरी नहीं मिली है. आयोग के अनुसार राज्य में पंचायत चुनाव के दौरान छह पदों के लिए चुनाव होंगे. इनमें मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य, पंच, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्यों के पद शामिल हैं. इन सभी पदों के लिए एक साथ 6 वोट डाले जा सकेंगे. आपको बता दें कि बिहार में पंचायत चुनावों में अब ज्यादा दिन का समय नहीं बचा है इसको देखते हुए प्रशासन ने पूरी तैयारियां पूरी कर ली हैं.

whatsapp channel

google news

 
Share on