खुल गए Bigg Boss के अंदरुनी राज! एल्विश से Kiss मांगती थीं मनीषा, बोले- छूने से दिक्कत…

Written by: Kavita Tiwari | biharivoice.com • 15 अगस्त 2023, 4:11 अपराह्न

Elvish Yadav And Manisha Rani: हरियाणा के एल्विश यादव बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर बन गए हैं। उन्होंने रियलिटी शो में अपने चार्म का ऐसा जादू लोगों पर छोड़ा है कि लोगों ने उन्हें भर-भर कर वोट दिये है। एलविश यादव ने अपनी जीत के साथ ही बिग बॉस की हिस्ट्री के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। एलविश यादव ने बिग बॉस के घर के बाहर तो हर किसी को अपना दीवाना बनाया ही है, लेकिन घर में मौजूद एक कंटेस्टेंट भी उनकी दीवानी थी। ये कोई और नहीं बल्कि बिग बॉस ओटीटी 2 में नजर आई भोजपुरी एक्ट्रेस मनीषा रानी है, जो हर बार एलविश यादव के साथ फ्लर्ट करती नजर आई है और वह उनसे दूर भागते दिखाई दिये हैं।

क्या मनीषा रानी की फ्लर्टिंग से परेशान हुए एल्विश यादव?

बिग बॉस के इस सीजन में मनीषा रानी हर बार एलविश यादव को छेड़ती हुई नजर आई थी। वह बार-बार एलविश यादव के साथ फ्लर्ट करती थी। एक बार तो मनीषा ने एलविश से उन्हें किस करने को भी कहा था, जिसके बाद पूरे सीजन में एल्विश उनसे दूर भागते ही नजर आए। मनीषा ने एल्विश को लेकर खुलेआम अपने प्यार का इजहार करते हुए कहा था कि वह उनसे गले मिलना चाहती हैं, लेकिन एल्विविश हमेशा उनसे फिजिकल डिस्टेंस मेंटेन करते थे।

शो से निकलने के बाद एल्विश ने मनीषा रानी की फ्लर्टिंग पर काफी जबरदस्त रिएक्शन दिया है। इस दौरान जब एक इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि क्या वह मनीषा रानी की फ्लर्टिंग से इरिटेट होते थे, तो इस पर एल्विश ने जवाब में कहा- नहीं मैं इरिटेट काफी चीजों से नहीं हुआ, लेकिन कुछ चीजों से हुआ। खास तौर पर जो फिजिकल वाली थी। मैंने उनको समझाया कि एक दायरा बनाकर रखते हैं। वहीं शो के फैमिली वीक में एल्विश के पापा ने भी मनीषा रानी को फिजिकल डिस्टेंस बना कर रखने की हिदायत भी दी थी, लेकिन एक्ट्रेस ने इसके बावजूद भी फ्लर्ट करना बंद नहीं किया था।

इतना ही नहीं अपनी जर्नी के दौरान मनीषा रानी कभी एल्विश यादव से किस करने को कहती, तो कभी गले लगने को… ऐसे में कई बार मनीषा रानी के इस रवैये से एल्विश यादव अनकंफरटेबल भी हो जाते थे और यह बात साफ झलकती थी, लेकिन इसके बावजूद भी एल्विश ने मनीषा रानी के साथ शो में अपनी ट्यूनिंग को खराब नहीं किया और फैंस का इससे भरपूर मनोरंजन भी किया।

About the Author :

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।