एलन मस्क के भोजपुरी ट्वीट ‘कमरिया करे लपालप, लालीपाप लागेलु’ से मचा हंगामा, जाने क्यों मस्क ने किया भोजपुरी मे ट्वीट

Elon Musk Twitter: दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क (Elon Musk) ने जबसे ट्विटर खरीदा है, तब से अब तक वह इसमें कई बदलाव कर चुके हैं। ट्विटर पर लगातार हो रहे बदलाव तमाम लोगों को रास नहीं आ रहे। वहीं अब एक नई खबर सामने आई है कि एलन मस्क ने ट्विटर (Elon Musk Twitt) की टीम को बदल दिया है। इतना ही नहीं एलन ने अपनी पूर्व प्रेमिका के अकाउंट को भी डिलीट करवा दिया है। साथ ही उन्होंने ट्विटर पर ब्लू टिक वेरीफाइड (Twitter Blue Tick) के लिए यूजर से पैसे वसूलने करने की घोषणा भी कर दी है। एलन मस्क के इस फरमान के बाद आज उनका नाम हर जगह टॉप ट्रेंड कर रहा है। इसके साथ ही एलन का एक नया ट्वीट वायरल हो रहा है, जिसे पढ़ने के बाद लोगों को भी इस पर यकीन नहीं हो रहा।

एलन मस्क का भोजपुरी ट्वीट वायरल!

गौरतलब है कि शनिवार की सुबह एलन मस्क नाम के एक टि्वटर हैंडल से भोजपुरी गाना और इसके साथ ही कुछ ऐसी पंक्तियां लिखी हुई वायरल हुई, जिसे देखने के बाद आप भी हैरान हो जाएंगे। एलन मस्क के नाम से जारी इस ट्विटर हैंडल में एक भोजपुरी गाने की कुछ पंक्तियां जैसे- कमरिया करे लपालप, लॉलीपॉप लागेलू… लिखी नजर आ रही है। एलन मस्क नाम के हैंडल से हुए इस ट्वीट के बाद लोगों ने इस पर एक के बाद एक अपने रिएक्शन देना और रिट्वीट करते हुए कमेंट की बरसात करना शुरू कर दिया है।

क्या है एलन के भोजपुरी ट्वीट की पूरी सच्चाई

एलन मस्क नाम के इस ब्लू वेरिफाइड टि्वटर हैंडल से किए जा रहे ट्वीट के स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। मालूम हो कि एलन मस्क ने जबसे ट्विटर को खरीदा है, उन्होंने कहां है फन फॉर एवरीवन… उनके स्ट्रीट को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स को उनके पुराने बयान याद आ गई। हाल फिलहाल सोशल मीडिया यूजर्स इन बयानों के स्क्रीनशॉट को शेयर कर रहे हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप खुद भी हैरान हो जाएंगे और यह सवाल पूछने को मजबूर हो जाएंगे कि क्या यह सच में एलन मस्क द्वारा किए गए हैं।

whatsapp channel

google news

 

एलन मस्क नाम के हैंडल से किए गए इन ट्वीट में एक में भोजपुरी गाने की कुछ लाइने लिखकर चुटकी ली गई है। एलन मस्क के इस ट्वीट को शेयर करने वालों में एक नाम बिहार के समस्तीपुर जिले के रहने वाले छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस अधिकारी अवनीश शरण का भी शामिल है। दरअसल उन्होंने एलन के इस ट्वीट पर रिक्वेस्ट करते हुए लिखा है- ये ट्वीटर बेचने का नतीजा है। हालांकि बाद में उन्होंने अपने ट्वीट को डिलीट कर दिया है।

कंफ्यूज हुए लोग

अगर अब आप भी यह सोच रहे हैं कि आखिर आईएएस अवनीश शरण ने अपना ट्वीट डिलीट क्यों किया, तो आइए हम इसके पीछे की वजह बताते हैं। दरअसल जिस ट्विटर अकाउंट से उस वक्त पोस्ट किया गया, उसमें प्रोफाइल पर एलन मस्क की वर्तमान में लगाई गई डिस्प्ले पिक्चर है। इतना ही नहीं इस इंट्रो में जो मस्क ने लिखा है, वही लिखा हुआ है। सब कुछ एक जैसा है… लेकिन यहां ध्यान करने वाली बड़ी बात यह है कि यह एक सत्यापित यानी ब्लू अकाउंट है, जिसकी वजह से लोग काफी धोखा खा रहे हैं। इसमें भोजपुरी गीत की पक्तिं देख लोग कंफ्यूज हो गए है।

आखिर कौन है इयान वुलफोर्ड

एलन मस्क के नाम से संचालित इस टि्वटर हैंडल ने हमेशा अपने नाम और ब्लू टिक के चलते काफी सुर्खियां बटोरी है। खास बात है यह है कि इसे चलाने वाला कोई और नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के ला ट्रॉब यूनिवर्सिटी के प्रोफ़ेसर इयान वुलफोर्ड है, जो हिंदी में पढ़ाते हैं। उनका हिंदी प्रेम कई बार पहले भी सुर्खियां बटोर चुका है। विदेशी नागरिक वुलफोर्ड बहुत बेहतरीन हिंदी लिखते ही नहीं, बल्कि बोलते भी हैं।

यही वजह है कि वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए काफी जल्दी लोगों से कनेक्ट हो जाते हैं। उनका यूजर हैंडल @iawoolford है, जबकि एलन मस्क का ट्विटर हैंडल @elonmusk है। दरअसल उनका नाम बदलना डीपी में मास्क की पिक्चर यूज करना आदि… यह सिर्फ उनके एलन मस्क के फैसलों का विरोध करने का तरीका है।

ट्विटर ने किया अकाउंट सस्पेंड

सामने आई लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक ट्विटर के द्वारा इयान वुलफोर्ड के द्वारा किए गए इन ट्वीट के बाद उनका अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है। मस्क एंड कंपनी ने ऐसा क्यों किया… इसके पीछे की वजह बताने की शायद जरूरत नहीं है या यूं कहें की असली वजह मस्क एंड कंपनी ही बता सकती है। मालूम हो कि ट्विटर पर कई दिग्गज हस्तियों के सैकड़ों पेरोडी अकाउंट पहले भी बने हुए हैं, जो फन क्लब के एसोसिएट है। इस कड़ी में मस्क एंड कंपनी द्वारा बुलफॉर्ड पर किए गए इस एक्शन से उनके समर्थक नाराज नजर आ रहे हैं।

Share on