बिहार उपचुनाव: मोकामा से अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी की बंफर जीत, जाने कितनी मतो से हारी सोनम देवी

Bihar By Election Results: बिहार में 2 सीटों के लिए हुए उपचुनाव में मोकामा सीट के नतीजे सामने आ चुके हैं, जिसके मुताबिक बिहार की सबसे हॉट सीट कही जाने वाली मोकामा विधानसभा क्षेत्र से बाहुबली अनंत सिंह (Bahubali Anant Singh) की पत्नी नीलम देवी (Neelam Devi) ने जीत का झंडा लहराते हुए बीजेपी को करारी हार दी है। हालांकि बता दें कि अभी नीलम देवी की जीत (RJD Neelam Devi Won) का औपचारिक ऐलान नहीं किया है। बता दे नीलम देवी मोकामा (Mokama) से महागठबंधन के तहत आरजेडी (RJD) की उम्मीदवार थे और उनके सामने बीजेपी (BJP) की ओर से प्रत्याशी के तौर पर सोनम देवी (Sonam Devi) को खड़ा किया गया था, जिन्हें नीलम देवी ने 16,772 वोटों से हराया है।

अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी ने बीजेपी को हराया

मोकामा विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर 19वें राउंड की गिनती के बाद सामने आए आंकड़ों के मुताबिक नीलम देवी को 73,893 वोट मिले हैं, जबकि उनकी प्रतिद्वंदी रही बीजेपी की सोनम देवी को इस राउंड की गिनती तक कुल 57,141 वोट मिले हैं। बता दे कि सोनम देवी भी मोकामा के बाहुबली ललन सिंह की पत्नी है।

वहीं चुनावी नतीजों से पहले ही यह माना जा रहा था कि नीलम देवी अपने पति और आरजेडी के विधायक रह चुके आनंद सिंह की सीट पर जीत दर्ज कर इस सीट पर अपनी पार्टी के दबदबे को कायम रखेंगी। हालांकि जब बीजेपी की ओर से भी एक बाहुबली की पत्नी को मैदान में उतारा गया तो यह टक्कर बराबर की हो गई और नीलम देवी की जीत का दावा कुछ हद तक डगमगाने लगा।

17000 वोटों से सोनम देवी को दी मात

वहीं आज हो रहे इन चुनावी मतों के परिणाम की गिनती के बाद यह साफ हो गया है कि अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी बढ़ाती लेकर यहां जीत का परचम लहरा रही है गिनती के मुताबिक उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सोनम देवी को करीबन 17000 मतों से हराकर मोकामा किसी पर कब्जा जमाया है नीलम देवी की जीत के बाद अनंत सिंह के समर्थकों द्वारा पटना स्थित आवास पर जमकर आतिशबाजी की जा रही है।

whatsapp channel

google news

 

इसके साथ ही नीलम देवी के आवास स्थल पर भी भारी तादाद में लोग उन्हें बधाई देने पहुंचे हैं। बता दे की अनंत सिंह इन दिनों एक मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद से जेल में बंद है, जिसके बाद उनकी विधानसभा की सदस्यता को भी रद्द कर दिया गया है। उपचुनाव में अनंत सिंह ने अपनी पत्नी नीलम देवी को अपनी जगह मैदान में उतारा था, जिस पर उन्होंने जीत दर्ज कर अपने पति अनंत सिंह के भरोसे को सच साबित कर दिखाया है।

Share on