आ रही है नई इलेक्ट्रिक पिक-अप! सिंगल चार्ज में 800Km तक दौड़ेगी, जाने कीमत

RAM 1500 REV Car Price And Feature: लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दामों के बीच दुनिया भर में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में सभी वाहन निर्माता कंपनियां बढ़ती डिमांड को देखते हुए एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक वाहनों को लॉन्च कर रही है। इस कड़ी में प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी स्टेलेंटिस एन.वी. (Stellantis) ने अपने नए इलेक्ट्रिक पिक-अप ट्रक RAM 1500 REV से पर्दा उठा दिया है। ये पिक-अप ट्रक अपने आकर्षक लुक और दमदार इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ आते ही छा जायेगी। बता दे कंपनी इस पिक-अप ट्रक को साल 2025 तक लॉन्च कर सकती है।RAM 1500 REV Car

कैसी होगा RAM 1500 REV इलेक्ट्रिक पिक-अप ट्रक

ये बात तो जग-जाहिर है कि RAM दुनिया भर में पिक-अप ट्रक स्टाइल को लेकर जानी जाती है। इसके साथ ही कंपनी आपने ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए ऑफरोडिंग व्हीकल होने के साथ ही भारी पेलोड के लिए भी जाना जाता है। वहीं अपने नए पिक-अप ट्रक के इलेक्ट्रिक वर्जन को लेकर कंपनी खास तौर पर तैयारिया कर रही है। इस नए इलेक्ट्रिक RAM पिकअप ट्रक में आपकों कई एडवांस फीचर्स और तकनीक भी मिलेगी। बता दे कंपनी इसे आने वाले न्यूयॉर्क मोटर शो में भी पेश करने की तैयारी कर रही है।

मालूम हो कि कंपनी ने RAM 1500 REV को दो अलग-अलग बैटरी पैक के साथ लॉन्च करने की प्लानिंग की है, जिसमें आपकों छोटे और बड़े दोनों बैटरी पैक मिलेंगे। पिक-अप ट्रक के लोअर रेंज वर्जन में कंपनी ने 168.0-kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया है। इसे लेकर कंपनी ने दावा है कि, ये वेरिएंट सिंगल चार्ज में आपकों 350 मील यानी कि 563 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। बात लांग रेंज वर्जन की करें तो बता दे कंपनी ने 229.0-kWh की क्षमता का बैटरी पैक भी दे सकती है, जो कि सिंगल चार्ज में 500 मील या 804 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है।RAM 1500 REV Car

इस इलेक्ट्रिक पिक-अप ट्रक को लेकर स्टेलेंटिस के सीईओ कार्लोस तवारेस का कहना है कि ट्रक को यू.एस. में तैयार किया जाएगा और कंपनी इसके लॉन्च की आधिकारिक घोषणा जल्द ही करेगी। इस दौरान उन्होंने मीडिया कॉन्फ्रेंस में कहा कि- ‘कंपनी तेजी से इस योजना पर काम कर रही है। जल्द ही कंपनी RAM को के पिक-अप ट्रक की रेंज, चार्जिंग टाइम और अन्य सभी दूसरी डिटेल के बारें में बताया जायेगा।’

whatsapp channel

google news

 
Share on