Thursday, December 7, 2023

बिहार में आज होगी इलेक्ट्रिक बस सेवा की शुरुआत, जाने किन रूटों पर चलेंगी

एक तरफ जहाँ डीजल और पेट्रोल के रेट आसमान चूम रहे हैं, ऐसे में वैकल्पिक व्यवस्था ही सर्वोत्तम उपाय हैं । ज्ञात है कि डीज़ल और पेट्रोल पर्यावरण के लिये भी बहुत घातक होता हैं।ईंधन के रूप में इसका इस्तेमाल करने के बाद जो धुंआ निकलता है वह अंततः ओजोन की परत को नुकसान पहुंचाता है जो सूर्य की हानिकारक विकिरणों को पृथ्वी पर आने से रोकती है।

प्रदुषण से बचाव और आम लोगों की सुविधा को देखते हुए बिहार ने तो इस ओर कदम बढ़ा दिया है,और लोग सरकार की इस पहल को बहुत पसंद भी कर रहे हैं। आज से यानी 2 मार्च से बिहार में परिवहन को और अधिक सुविधाजनक और सुरक्षित बनाने के लिये तथा प्रदूषणरहित परिवहन को ध्यान में रखते हुए बिहार में इलेक्ट्रिक बस का परिचालन शुरू हो जाएगा। संवाद भवन से बिहार के सीएम नीतीश कुमार खुद इसका उद्दघाटन करेंगे और इलेक्ट्रिक बसों के फ्लैग तथा लग्जरी, डीलक्स एवं सेमी डीलक्स बसों को भी रवाना करेंगे।

नीतीश कुमार बिहार के विकास पुरुष कहे जाते हैं, उन्होंने हमेशा बिहार को आगे बढाने के लिये कुछ न कुछ नया किया है। महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तता उनके चुनावी वादे और उद्देश्य होते हैं। इसके लिये वे सख्त फैसला लेने से भी नहीं कतराते। अब उन्होंने इको- फ्रेंडली परिवहन को अपनाने का फैसला किया है।

 
whatsapp channel

इन रूटों पर चलेंगी

बिहार के परिवजन सचिव संजय कुमार से मिली जानकारी के मुताबिक बिहार के विभिन्न 43 पथों के लिए कुल 70 बसों से शुभारंभ किया जा रहा है, जिसमे 15 लग्जरी, 25 डीलक्स एवं 15 सेमी डीलक्स बसों का परिचालन किया जाएगा। उद्दघाटन के अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ डिप्टी सीएम, परिवहन मंत्री शीला कुमारी सहित अन्य महत्वपूर्ण नेता और मंत्री उपस्थित रहेंगे।

फिलहाल के कुछ दिनो के लिये पटना -राजगीर और मुजफ्फरपुर के रूट पर तथा पटना नगर सेवा के लिये इलेक्ट्रिक बसे दौड़ेंगी, अभी 12 बस निगम को मिल गयी है, 15 अन्य बसों की प्राप्ति पर काम चल रहा है,15 मार्च तक इसके भी मिल जाने की उम्मीद है। ये सभी बस आधुनिक सुविधाओं और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम से लैस होंगे। इसमें इमेर्जेंसी विंडो और इमेर्जेंसी गेट भी होंगे। इलेक्ट्रिक बसों को पटना के फुलवारी शरीफ में चार्ज किया जाएगा, जहा 1200 किलोवाट के चार्जिंग स्टेशन हैं। रात में बसे चार्ज होगी और दिन में परिचालन होगा। बस फुलवारीशरीफ से ही खुलेंगी।

google news

Manish Kumar
Manish Kumarhttp://biharivoice.com/
पिछले 5 साल से न्यूज़ सेक्टर से जुड़ा हूँ । बिहारी वॉइस पर 2020 से न्यूज़ लिखने और एडिटिंग के साथ-साथ टेक संबंधी कार्य कर रहा हूँ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles