शुरू करें अंडा का कारोबार, कम लागत मे होगी मोटी कमाई, रोज का 10-12 हजार कमा रहा बेगूसराय का दीपक

Egg farming Business plan: सर्दी के दिनों में लोग जमकर अंडे खाते हैं. देश में लगातार अंडे के खपत में बढ़ोतरी होती जा रही है. बिहार में भी जमकर लोग अंडा खाते हैं. अंडा खाने वालों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है. आप अगर कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो पोल्ट्री फार्म खोल सकते हैं. पोल्ट्री फार्म खोलने का बिजनेस आपके लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है.

Egg farming Business plan: बेगूसराय में बढ़ रहा है पोल्ट्री फार्म का बिजनेस

बेगूसराय के युवा लेयर फार्मिंग को लेकर काफी ज्यादा सक्रिय दिख रहे हैं. लेयर फार्मिंग करने वाले दीपक कुमार ने जानकारी दिया कि बेरोजगारी के दौर में उन्हें लेयर फार्मिंग का आइडिया मिला था. 2012 से 2015 के दौरान बिहार में बढ़ते अंडे के डिमांड ने उनके उद्योग को काफी रफ्तार दिया. आप अगर एक फार्मिंग का बिजनेस शुरू करेंगे तो काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं.

कर्ज लेकर शुरू किया था एग फार्मिंग का बिजनेस

बेगूसराय जिला के खोदावंदपुर प्रखंड के रहने वाले दीपक कुमार ने कहा कि जब वह बिजनेस शुरू करने वाले थे तब उन्हें बैंक ने लोन देने से इनकार कर दिया था. उसके बाद दीपक ने साहूकारों से 45 लाख रुपए का कर्ज लेकर 12000 मुर्गी का फॉर्म बनाया. मुर्गी फार्म खोलने से पहले उन्होंने लेयर फार्मिंग के बारे में लोगों से जानकारी प्राप्त किया और उसके बाद इससे होने वाले कमाई के बारे में जाना.

Also Read: कम पैसे मे मालामाल करने वाला बिजनेस, खोले अमूल डेयरी, लाखों आयेगा कमीशन; जाने कैसे

whatsapp channel

google news

 

2017 से दीपक मुर्गी फार्म का संचालन कर रहे हैं और 24 महीने तक मुर्गीया रोजाना अंडे देती है. मासिक वेतन पर दीपक ने कई मजदूरों को रोजगार दिलवाया है. दीपक कुमार ने कहा कि एक चूजा करीब ₹5 तक में आता है और इसका वजन 35 ग्राम होता है. 3 किलो तक एक चूजा दाना खाता है और 24 महीने तक यह अंडा देते रहती है.

एक मुर्गी अपने 2 साल तक के व्यावसायिक जीवन काल में 360 अंडे देती है. दीपक कुमार ने जानकारी दिया कि 12000 मुर्गी का फॉर्म है जबकि रोजाना 10 से 12000 रुपए तक की कमाई होती है. दीपक का बिजनेस काफी अच्छा चलता है और इस बिजनेस के बदौलत आज वह काफी अच्छी कमाई करने लगे हैं.

Share on