E-Sprinto Roamy-Rapo : सबका होश उड़ाने मार्केट में आ रही है दो शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर , कम कीमत में मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स

E-Sprinto Roamy-Rapo : आज के समय में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की मांग बढ़ती जा रही है जिसको देखते हुए कंपनियों के द्वारा लगातार इलेक्ट्रिक गाड़ियों को लांच किया जा रहा है। मार्केट में दो इलेक्ट्रिक स्कूटर E-Sprinto Roamy-Rapo को लांच किया गया है जिसकी शुरुआती कीमत 55000 से लेकर 63000 रखा गया है। आप अगर इसी स्कूटर को खरीदना चाहते हैं तो ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर इसकी तुरंत बुकिंग कर सकते ह।

E-Sprinto Roamy

कंपनी के अनुसार इ स्पिरिट रोमी में पोर्टेबल ऑटो कट चार्ज दिया गया है। आप अगर इसको सिंगल चार्ज करते हैं तो यह 100 किलोमीटर तक का रेंज दे सकता है। बात अगर इसके पावर पैक की करें तो इसमें 250 W BLDC हब मोटर दिया गया है और इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है। सस्पेंशन कि अगर बात की जाए तो फ्रंट में इसमें टेलीस्कोप हाइड्रोलिक सस्पेंशन और पीछे थ्री स्टेप एडजेस्टेबल सस्पेंशन दिया गया है। इस स्कूटर की लोडिंग कैपेसिटी 150 किलोग्राम है।

Also Read :Bajaj CNG Bike:मार्केट में धमाल मचाने आ रही है CNG BIKE,फीचर्स की होगी भरमार,कीमत होंगे बेहद कम

E-Sprinto Rapo

बात अगर इस स्कूटर की करें तो इसमें आपको 60V इ लिथियम लीड बैटरी दी गई है। जो की पोर्टेबल ऑटो कट ऑफ चार्ज से लैस है। सिंगल चार्ज में यह 100 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है। इस स्कूटर में टेलिस्कोपिक हाइड्रोलिक और पिछला 3 स्टेप एडजेस्टेबल सस्पेंशन दिया गया है।

whatsapp channel

google news

 

E-Sprinto Roamy-Rapo features

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में रिमोट लॉक अनलॉक,रिमोट स्टार्ट, इंजन कील स्विच / चाइल्ड लॉक / पार्किंग मोड और यूएसबी चार्जिंग जैसे बड़े फीचर्स दिए गए हैं। यह पांच कलर ऑप्शन लाल नीला ग्रे कला और सफेद में आप खरीद सकते हैं। सबसे बड़ी बात है कि इस स्कूटर में आपको जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं।

Share on