पटना में इन जगहों पर खुलेंगे ई-रिक्शा चार्जिंग प्वाइंट, पाटलिपुत्र अंचल में शुरू हुआ काम

E-rickshaw charging point in patna: पटना नगर निगम (Patna Municipal Corporation) द्वारा राजधानी में कई जगहों पर ई रिक्शा के चार्जिंग प्वाइंट (E-rickshaw charging point) बनाने का फैसला किया गया है, जिसके तहत पाटलिपुत्र अंचल में ए.एन. कॉलेज स्थित पानी की टंकी के नजदीक ई रिक्शा चार्जिंग प्वाइंट बनाने का काम भी शुरू हो गया है। चार्जिंग प्वाइंट (Charging point) को बनाने के लिए फिलहाल इसके भवन निर्माण का काम तेजी से चल रहा है, जिसके तहत शीड बनाने का काम पूरा हो गया है। बता दें ये चार्जिंग पॉइंट पानी की टंकी के नजदीक कचरा डंपिंग के पास बनाया जा रहा है। इस चार्जिंग प्वाइंट के बन जाने से ई रिक्शा चालकों को काफी सुविधा मिलेगी।

E-rickshaw charging point in patna

एक साथ चार्ज हो सकेंगे 40 ई-रिक्शा

जानकारी के मुताबिक राजधानी पटना के पाटलिपुत्र अंचल में बन रहे इस चार्जिंग पॉइंट पर एक साथ 40 ई रिक्शा को चार्ज किया जा सकेगा। इसके लिए 20 चार्जिंग प्वाइंट बनाए जा रहे हैं। यहां पर दो-दो ई रिक्शा को एक साथ चार्ज करने के लिए चार्जिंग प्वाइंट बनाए जा रहे हैं। पटना नगर निगम में घरों से कचरा कलेक्शन करने के लिए जाने वाले ई रिक्शा को भी यहां चार्ज किया जा सकेगा।

E-rickshaw charging point in patna

whatsapp channel

google news

 

पटना नगर निगम ने खरीदे 150 नए ई-रिक्शा

जानकारी के मुताबिक पटना नगर निगम द्वारा हाल ही में 150 नए ई रिक्शा की खरीदारी की गई है। मालूम हो कि इससे पहले भी नगर निगम के पास कई ई रिक्शा उपलब्ध है। रिपोर्ट के मुताबिक इन ई रिक्शा को चार्जिंग करने में परेशानी आ रही थी, जिसके बाद नगर निगम ने सभी अंचलों में चार्जिंग प्वाइंट बनाने का फैसला किया।

Also Read:  बिहार: मात्र 300 रुपए के टिकट मे लीजिये हवाई जहाज मे बैठ कर खाने का मज़ा, मिलेगी 5 स्टार होटल जैसी फ़ैसिलिटी

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इसी साल 2 अक्टूबर गांधी जयंती के मौके पर पटना नगर निगम में कार्यरत महिलाएं ई-रिक्शा की कमान संभालेंगी और राजधानी पटना की गलियों से कचरो का कलेक्शन करेंगे। इसके लिए 300 महिलाओं को प्रशिक्षण नगर निगम द्वारा दिया जा रहा है। सभी अंचलों में प्रशिक्षण देने का काम सितंबर माह के अंत तक पूरा हो जाएगा।

Share on