दादा की लूना चलायेगा पोता! पहले से आधा होगा नई E-Luna का खर्चा, जाने कीमत

E-Luna: क्या आपको अपने दादाजी की लूना याद है…? अगर हां तो बता दें कि दादाजी की वह खट-खट की जोरदार आवाज के साथ चलने वाली लूना देश के इलेक्ट्रिक सेगमेंट में अब नए अवतार के साथ धमाल मचाने आने वाली है। जहां एक ओर देश में नए-नए स्टार्टअप इलेक्ट्रिक सेगमेंट में एक से बढ़कर एक स्कूटर, बाइक और कार को लॉन्च कर नई क्रांति ला रहे हैं, तो वही पुराने प्लेयर्स भी इलेक्ट्रिक सेगमेंट के साथ बाजार में एक बार फिर से वापसी कर रहे हैं। ऐसे में 80 से 90 के दशक में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली टू-व्हीलर लूना एक बार फिर से अपनी नई रफ्तार और नए अवतार के साथ आ रही है, जिसका खुलासा खुद कंपनी की सीईओ सुल्लजा फिरोदिया मोटवानी ने सोशल मीडिया के जरिए किया है।

सुल्लजा फिरोदिया मोटवानी ने सोशल मीडिया साइट के जरिए अपने पिता की एक पुरानी तस्वीर और लूना की विंटेज वीडियो को साझा करते हुए इसकी जानकारी दी है। उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा- ‘ब्लास्ट फ्रॉम द पास्ट!! “चल मेरी लूना” और इसके रचयिता.. मेरे पिता, पद्मश्री अरुण फिरोदिया! काइनेटिक ग्रीन से कुछ क्रांतिकारी और रोमांचक के लिए इस जगह (उनके प्रोफाइल) को देखते रहें…आप सही हैं…यह “ई लूना!!!” है’

क्या होगा E-Luna का नाम

बात इलेक्ट्रिक सेगमेंट में धमाल मचाने आ रही 80 की विंटेज टू-व्हीलर बाइक लूना के इलेक्ट्रिक वर्जन नाम की करें तो बता दे कि सुलज्जा फिरोदिया ने अपने पोस्ट में उनके इस पहले मॉडल के नाम को लेकर भी साफ कर दिया है। उनके इस पोस्ट के मुताबिक इसे ई-लूना कहा जाएगा… यानी कंपनी लूना के नेम प्लेट को एक बार फिर से मार्केट में धमाकेदार कमाई के लिए उतारने वाली है। बता दे ये पहली बार नहीं है जब पुराने नेम प्लेट के साथ इलेक्ट्रिक वर्जन में किसी विंटेज व्हीकल ने वापसी की हो। इससे पहले बजाज ऑटो ने भी अपने मशहूर स्कूटर चेतक को पुराने नेम प्लेट के साथ ही इलेक्ट्रिक अवतार में लांच किया था। इसके अलावा LML भी इसी साल अपने स्कूटर इलेक्ट्रिक वर्जन को पुराने नाम के साथ पेश करने की तैयारी कर रही है।

5000 यूनिट्स का उत्पादन करेगी ई-लूना

बात इलेक्ट्रिक लूना यानी लूना काइनेटिक ग्रीन एनर्जी एंड पावर सॉल्यूशन की तरफ से पेश किए जाने वाले इस पहले मॉडल की करें, तो बता दें कि मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने चेसिस और अन्य कंपोनेंट्स का उत्पादन शुरू कर दिया है। जानकारी के मुताबिक शुरुआत में कंपनी प्रतिमाह इसकी 5000 यूनिट का उत्पादन करने का लक्ष्य लेकर चल रही है। ऐसे में आगे का काम इसकी डिमांड पर निर्भर करता है। काइनेटिक अपने इलेक्ट्रिक लूना के लिए एक अलग असेंबली लाइन भी स्थापित कर रही है। बता दे कंपनी महाराष्ट्र के अहमदाबाद में ई-लूना के निर्माण को संभालेगी।

whatsapp channel

google news

 

50 साल पहले लांच हुई थी लूना

मालूम हो कि लूना को साल 1972 में काइनेटिक इंजीनियरिंग के द्वारा पेश किया गया था। 50 सीसी की इंजन वाली है यै देश की पहली मोपेड बाइक थी, जो आगे चलकर टीएफआर, डबल प्लस विंग्स, मैग्नम और सुपर के नाम से कई अलग-अलग वैरीअंट में लांच की गई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जब इसे पहली बार मार्केट में लांच किया गया था, उस समय इसकी कीमत ₹2000 थी।

Share on