इन एक्टरों ने रावण का किरदार निभा मनवाया लोहा,इस रावण को देख लोगों के खड़े हो जाते है रोंगटे

Actor Who Play Ravan Role : दशहरा यानी विजयदशमी का त्यौहार बुराई पर अच्छाई की जीत के तौर पर मनाया जाता है। इस मौके पर भारत के तमाम हिस्सों में धूमधाम से रावण के पुतले का दहन किया जाता है। राम भक्तों के लिए दशहरे का पावन त्यौहार बेहद मायने रखता है। रावण भले ही दुनिया भर में एक खलनायक के तौर पर प्रसिद्ध हो, लेकिन फिर भी लोग यह मानते हैं कि वह एक महान ज्ञानी विद्वान, कुशल राजनीतिज्ञ था। ऐसे में फिल्मों से लेकर टेलीविजन इंडस्ट्री में रामायण पर आधारित कहानियों में कई एक्टर्स ने रावण की भूमिका निभाई है। इनमें से कई के रोल इतने दमदार रहे कि वह आज भी लोगों के दिलों दिमाग पर छाए हुए हैं।

रामानंद सागर की रामायण में नजर आए ‘अरविंद त्रिवेदी’

दूरदर्शन टेलीविजन पर प्रसारित होने वाली रामानंद सागर की रामायण में नजर आया हर किरदार दर्शकों को बेहद पसंद आया था। इनमें से एक किरदार रावण भी था। इस दौरान रामानंद सागर की रामायण में रावण का किरदार अरविंद त्रिवेदी ने निभाया था। आज भले ही अरविंद त्रिवेदी इस दुनिया में ना हो, लेकिन उनकी याद…उनके अभिनय की छाप आज भी लोगों के जहन में है। कई बार तो यह भी देखा गया है कि रामलीला में भी रावण का किरदार अरविंद त्रिवेदी से ही मिलता-जुलता बनाया जाता है।

whatsapp channel

google news

 

प्रेमनाथ

टेलीविजन फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ रामायण पर आधारित कई फिल्में भी आए, जिनमें से एक फिल्म साल 1976 में आई। इस फिल्म का नाम बजरंगबली था। इस फिल्म में रावण की भूमिका में नजर आए प्रेमनाथ ने अपने अभिनय से हर किसी को अपना मुरीद बना लिया। भगवान श्री राम के भक्त बजरंगबली का जिक्र हो, तो राम और रामायण की चर्चा तो बनती ही है ।

कार्तिक जयराम

बदलते दौर के साथ टेलीविजन इंडस्ट्री से लेकर फिल्म इंडस्ट्री तक नजर आने वाले रावण भी धीरे-धीरे मॉडर्न होने लगे। एक्शन और वीएक्स फ्लेक्स के दौर में मॉडर्न रावण के लुक और अंदाज ने लोगों को अपना कायल बना दिया। एकता कपूर के सिया के राम टीवी सीरियल में इस दौरान कार्तिक जयराम ने रावण की भूमिका निभाई थी। बता दे कार्तिक एक कन्नड़ एक्टर है, जो कि कन्नड़ बिग बॉस के साथ-साथ कई फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं।

आर्य बब्बर

इस लिस्ट में एक्टर आर्य बब्बर का नाम भी शामिल है। टीवी शो संकट मोचन महाबली हनुमान में रावण की भूमिका में नज़र आए आर्य बब्बर ने अपने लुक और अपने अभिनय से हर किसी को अपना मुरीद बना दिया था। आर्य बब्बर टीवी सीरियल्स के अलावा हिंदी और पंजाबी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं।

तरुण खन्ना

टीवी सीरियल देवों के देव महादेव ने टीआरपी की लिस्ट में काफी लंबे समय तक अपनी रैंकिंग को टॉप पर रखा था। इस दौरान शो में रावण के किरदार में नजर आए तरुण खन्ना ने मॉडर्न रावण की छवि को कुछ इस तरह दिखाया था कि लोग उनके फैन हो गए थे।

ravan

सैफ अली खान

साउथ के सुपरस्टार प्रभास की अपकमिंग फिल्म आदि पुरुष में सैफ अली खान रावण की भूमिका में नजर आने वाले हैं। सैफ अली खान के लुक और अंदाज को देखकर हाल फिलहाल सोशल मीडिया पर तगड़ा हंगामा मचा हुआ है। 2 अक्टूबर को इस बहुचर्चित फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था। इस फिल्म में जहां प्रभास श्रीराम की भूमिका में नजर आएंगे, तो वहीं सैफ अली खान रावण की भूमिका में और कृति सेनन माता सीता की भूमिका में नजर आएंगी।

इस फिल्म में सैफ अली खान द्वारा रावण की भूमिका को निभाते हुए उन्हें जो लुक दिया गया है उसकी तुलना मुस्लिम शासक अलाउद्दीन खिलजी से की जा रही है, जिसके चलते सोशल मीडिया पर दशहरे के मौके पर काफी हंगामा मचा हुआ है।

Share on