Ducati upcoming bikes: इटालियन कंपनी डुकाटी खास तौर पर लग्जरी और प्रीमियम बाइक के लिए जानी जाती है। कंपनी इस साल 6 नई मोटरसाइकिल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दे यह लॉन्चिंग वर्ल्ड प्रीमियर के लेवल पर की जाएगी, जिसकी शुरुआत 27 जुलाई से हो चुकी है। वही डुकाटी की छठी बाइक 7 नवंबर को रिलीज होगी। जानकारी के मुताबिक इसमें कंपनी कुछ मॉन्सटर बाइक को भी लांच करेगी। हर साल की तरह इस साल भी डुकाटी अपने डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब और सोशल मीडिया के माध्यम से इन बाइकों को लॉन्च करेगी।
आने वाली है डुकाटी की एक साथ 6 बाइक(Ducati upcoming bikes)
बता दे इटालियन कंपनी अगले कुछ हफ्ते में 6 बाइकों को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस कड़ी में कंपनी ने 27 जुलाई को अपनी पहली बाइक का टीजर जारी कर दिया है। उम्मीद है कि ये बाइक साल 2024 मॉन्स्टर हो सकती है, क्योंकि कंपनी का कहना है कि यह मॉडल उनकी सबसे प्रतिष्ठित बाइक में से एक है, जिससे यह साफ है कि यह कंपनी के अपकमिंग सेगमेंट का हिस्सा होगी।
19 सितंबर के बाद आएंगी 5 बाइक
वही कंपनी अपनी बाकी की 5 बाइक का अनावरण 19 सितंबर के बाद करेगी। कंपनी की ओर से ये दावा किया गया है कि 2024 बाइक्स में स्पोर्ट्स बाइक, स्ट्रीट बाइक, ट्रैक बाइक जैसी रेंज दी जाएगी। हालांकि कंपनी की ओर से अब तक इनके नाम को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है।
2023 EICMA इवेंट में नजर आएंगे सभी मॉडल
वही डुकाटी कंपनी की आने वाली इन 6 बाइक को लेकर उम्मीद जताई जा रही है कि इनमें मल्टीस्ट्राडा, पैनिगेल और सुपरस्पोर्ट जैसे अन्य ब्रांडों को बाइक का एक नया सेट मिलेगा।साथ ही बता दे कि इस साल कंपनी एक साथ बैक-टू-बैक अपनी 6 नई बाइक लॉन्च के साथ ऑटो सेक्टर पर अपनी पकड़ को मजबूत करने की तैयारी कर रही है। मालूम हो कि डुकाटी इस सभी नई बाइक्स को 2023 EICMA मिलान में पेश करेगा, जिसके बाद 2024 की शुरुआत से भारत में लॉन्च के बाद इनकी सेल भी शुरु हो जायेगी।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024