Best Discount Offer: 40% डिस्काउंड के साथ आ रहा ये धमाकेदार फोन, साथ में मिल रहा बंपर एक्सचेंज ऑफर

Best Discount Offer: अगर आप बेस्ट डिस्काउंट ऑफर के साथ फोन की तलाश कर रहे हैं, तो आइए हम आपको फ्लिपकार्ट की बंपर डील के बारे में बताते हैं। इस डील पर आप रियलमी के पावरफुल फोन Realme GT 2 को 40 परसेंटेज डिस्काउंट ऑफर के साथ खरीद सकते हैं। बता दे कंपनी इस फोन पर आपको भारी डिस्काउंट दे रही है, जिसके बाद आपको 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाला यह फोन 39,999 रुपए के बजाय 23,999 रुपए में मिल रहा है।

इतना ही नहीं इसके साथ-साथ आप फ्लिपकार्ट एक्सिस कार्ड का इस्तेमाल कर इस पर 5% का कैशबैक भी ले सकते हैं। ऐसे में रियलमी के इस पावर फुल फॉर्म को आप आकर्षक ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। वही बात एक्सचेंज ऑफर की करें तो इस फोन की कीमत और भी कम हो जाएगी।

Realme GT 2 फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

मालूम हो कि कंपनी इस फोन में आपकों 6.62 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले ऑफर कर रही है। बता ये यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और 1300 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ आ रहा है। Realme GT 2 फोन की डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कंपनी इस फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 भी आपको ऑफर कर रही है। साथ ही इसके डिस्प्ले में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और पंच-होल सेल्फी कैमरा भी दिया गया है।

Realme GT 2 की खासियत और कैमरा क्वालिटी

बता दे कि इस फोन के रियर में आपको एलईडी फ्लैश के साथ 3 जबरस्त पिक्सल के कैमरे दिए गए हैं। मालूम हो कि इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर ऑफर किया गया है। इसके अलावा Realme GT 2 फोन का मेन कैमरा OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन को सपोर्ट करता है। बता दे इस फोन में आपकों 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज दिया जा रहा है।साथ ही इसके प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर दिया गया है।

मालूम हो कि Realme GT 2 फोन ऐंड्रॉयड 12 पर बेस्ड Realme UI 3.0 पर काम करता है। ऐसे में इसके दमदार साउंड के लिए इसमें ड्यूल स्पीकर सिस्टम दिया गया है, जो डॉल्बी ऐटमॉस के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई 6 और ब्लूटूथ 5.2 के साथ सारे स्टैंडर्ड ऑप्शन भी आपकों दिये जा रहे हैं।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।